अब शहर में गरीबों का भी होगा सुंदर घर खुशखबरी : भूमिहीनों को मिलेगा जमीन और आवास बनाने के पैसेनगर पर्षद ने शुुरू किया काम, बनेगा शौचालयफोटो -3अबतक गरीबी और असुविधाओं का दंश झेल रहे नगरवासियों के लिए खुशखबरी है. उनके जीवन में जल्द ही उजाला आनेवाला है. आवास रहित और जर्जर मकान वाले सभी नगरवासियों का अपने घर का न सिर्फ सपना पूरा होनेवाला है, बल्कि एक सुंदर-सा घर सुविधाओं से युक्त इनके पास होगा. केंद्र और राज्य सरकार के सौजन्य से चल रही हाउस फॉर ऑल योजना इन गरीबों का सपना साकार करेगी. नगर पर्षद इसे धरातल पर उतारने की तैयारी में है. इसके लिए आवेदन लिये जा रहे हैं. संवाददाता, गोपालगंजशहर में गरीबों का जीवन स्तर सुधारने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. लक्ष्य है कि नगर के उन सभी घरों में शौचालय हो जो अबतक शौचालय विहीन हैं. राज्य सरकार द्वारा महादलित परिवार के उन लोगों को भूमि उपलब्ध कराने की तैयारी है, जिन्हें आवास बनाने के लिए जमीन नहीं है. नगर पर्षद, गोपालगंज में ऐसे भूमिहीनों की संख्या 203 है. इनके अलावा नगर के उन सभी लोगों का घर बनेगा जिनका घर जर्जर, पक्का का है अथवा घर ही नहीं है. शर्त यह है कि घर 30 वर्ग मीटर से कम का हो. यह कार्य हाउस फॉर ऑल योजना के अंतर्गत होना है. यह योजना प्रतिवर्ष लक्ष्य बना कर 2022 तक पूरी करनी है. नगर पर्षद ने योजना को धरातल पर उतारने का काम शुरू कर दिया है. इच्छुक लोग नगर पर्षद में आकर अपना आवेदन जमा कर रहे हैं. इसके बाद धरातल पर जांच कर मकान एवं शौचालय बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. एक नजर में योजना और लाभशौचालय योजना शौचालय बनाने के लिए मिलेगी 12 हजार की राशिनगर पर्षद/नगर निकाय में देना होगा आवेदनराशि का भुगतान दो किस्तों में होगाहाउस फॉर ऑल योजनाआवासविहीन को मकान बनाने के लिए मिलेगा एक लाख अनुदानजर्जर मकान की मरम्मत के लिए दो लाख रुपये का मिलेगा ऋणभूमिहीनों को उपलब्ध करायी जायेगी तीन डिसमिल जमीननगर पर्षद का लक्ष्य एक नजर मेंवार्डों की संख्या – 28कुल आबादी – 75 हजारशौचालय विहीन घरों की संख्या – 3 हजारशौचालय बनाने का लक्ष्य (इस वर्ष)-2500भूमिहीन महादलितों की संख्या – 203आवास के लिए सर्वे कार्य शुरूबरौली नगर पंचायत में योजना का हालशौचालय के प्राप्त आवेदन – 3 हजारशौचालय बनाने का लक्ष्य -945 आवास के लिए सर्वे कार्य जारीप्रथम चरण में आवासविहीनों का बनेगा घरक्या कहती है नगर पंचायतयोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सर्वे शुरू हो चुका है. वार्ड सभा कर शौचालय के लाभुकों का चयन किया जा रहा है. आवास के लिए सर्वे कराया जा रहा है. रेणु कुमारी सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी, नप बरौली.क्या कहती हैं मुख्य पार्षदभूमिहीनों के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. शौचालय के लिए आवेदन लिया गया है. सभी योजनाओं को कार्यरूप दिया जा रहा है.संजु देवी, मुख्य पार्षद, गोपालगंज
BREAKING NEWS
अब शहर में गरीबों का भी होगा सुंदर घर
अब शहर में गरीबों का भी होगा सुंदर घर खुशखबरी : भूमिहीनों को मिलेगा जमीन और आवास बनाने के पैसेनगर पर्षद ने शुुरू किया काम, बनेगा शौचालयफोटो -3अबतक गरीबी और असुविधाओं का दंश झेल रहे नगरवासियों के लिए खुशखबरी है. उनके जीवन में जल्द ही उजाला आनेवाला है. आवास रहित और जर्जर मकान वाले सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement