35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरवल के युवक की झारखंड में सड़क हादसे में मौत

अरवल के युवक की झारखंड में सड़क हादसे में मौत शव पहुंचते ही मातम में डूबा बेरमो कोयलांचलआवास पर उमड़ी लोगों की भीड़, परिजन बेहालबेरमो फोटो जेपीजी 6-13 मृतक का फाइल फोटोप्रतिनिधि, फुसरो (धनबाद)सीसीएल बीएंड के जीएम अरवल निवासी रामविनय सिंह के बड़े पुत्र राहुल कुमार सिंह की मौत फुसरो देवघर जाने के क्रम में […]

अरवल के युवक की झारखंड में सड़क हादसे में मौत शव पहुंचते ही मातम में डूबा बेरमो कोयलांचलआवास पर उमड़ी लोगों की भीड़, परिजन बेहालबेरमो फोटो जेपीजी 6-13 मृतक का फाइल फोटोप्रतिनिधि, फुसरो (धनबाद)सीसीएल बीएंड के जीएम अरवल निवासी रामविनय सिंह के बड़े पुत्र राहुल कुमार सिंह की मौत फुसरो देवघर जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. वे अपनी कार से अकेले जा रहे थे. उनका शव देर शाम करगली गेट स्थित जीएम बंगले में लाया गया. राहुल के सास व ससुर भी देवघर से बेरमो उनके घर आये थे. रविवार को वे देवघर के लिए निकले. तब उनका दामाद बेरमो में ही था. उनके जाने के बाद अचानक राहुल भी देवघर के लिए अपनी कार लेकर निकल पड़ा. इसी बीच रास्ते में उनके ससुर ने देखा कि राहुल की कार आगे निकल गयी. वह कुछ माजरे को समक्ष नहीं सके. कुछ ही दूर रास्ते में बढ़े थे कि सड़क किनारे काफी संख्या में लोगों की भीड़ व एक दुर्घटनाग्रस्त कार को देखा. उन्हें आभास हुआ कि यह कार उनकी दामाद की ही है. तब उन्होंने उतर कर देखा, तो वह कार पर दामाद राहुल दुर्घटना के शिकार हो चुके थे. स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्होंने कार से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया.राहुल की शादी के एक साल भी नहीं हुए पूरेराहुल की शादी के एक साल भी नहीं हुए हैं. फरवरी, 15 को काफी धूमधाम से शादी देवघर में हुई थी. जीएम रामविनय सिंह बिहार के अरवल जिले के कामता गांव के रहनेवाले हैं. दो भाइयों में राहुल बड़ा था. शव पहुंचते ही राहुल की मां अनमोला सिंह व पत्नी का रो-रो कर हाल बुरा था. मां की स्थिति खबर सुन कर बिगड़ गयी. पत्नी भी बेसुध स्थिति में है. पिता सह जीएम श्री सिंह रह-रह कर बिलख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें