19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकेट सहित तीन मोटर की चोरी

लॉकेट सहित तीन मोटर की चोरीमांझा. शनिवार की रात मांझा थाना के मधुसरेया गांव में चोरों नें राघव राम के घर से 3 मोटर एवं लॉकेट की चोरी कर ली. इस मामले में राघव राम ने पुलिस को दिए आवेदन मे कहा है कि चोरों नें चोरी करते समय विरोध करने पर उसकी पत्नी के […]

लॉकेट सहित तीन मोटर की चोरीमांझा. शनिवार की रात मांझा थाना के मधुसरेया गांव में चोरों नें राघव राम के घर से 3 मोटर एवं लॉकेट की चोरी कर ली. इस मामले में राघव राम ने पुलिस को दिए आवेदन मे कहा है कि चोरों नें चोरी करते समय विरोध करने पर उसकी पत्नी के साथ छेडखानी भी की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. राजद ने बनाया तीन हजार सदस्यमांझा. राजद द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के तहत प्रखण्ड के 6 पंचायतों मेें 3 हजार लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया है. प्रखण्ड अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने बताया कि प्रखण्ड के सभी पंचायतों मंे अधिक से अधिक सदस्य बनानें का निर्णय लिया गया है तथा यह अभियान जोरो पर है. छात्र की मृत्यु पर मनाया गया शोकबैकुंठपुर. दिघवा गांव निवासी इंटरमिडिएट के छात्र प्रिंस कुमार की सड़क दुर्घटना में हुई असामियक मृत्यु से आहत लोगों नें प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष देवेन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया. सभा में 2 मिनट का मौन रखकर प्रिंस की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा परजिनों से मिलकर लोगों नें सांत्वना दी. शोक सभा में योगेन्द्र पाण्डये, रंजन पाण्डेय, मदन तिवारी, भोला तिवारी, मुखिया सुरेश प्रसाद, सवाली प्रसाद सहित दर्जनों लोग शामिल थे. समाज को बांटना कोई धर्म नहीं: सतीशबैकुंठपुर. समाज को बांटना कोई धर्म नहीं है. जो समाज को बांटता है वह समाज का दुश्मन है. उसका कोई धर्म नहीं है. उक्त बातें दिघवादुबौली बाजार में उतर प्रदेश के हरदोई जिले से आए संत सतीश जी महाराज ने प्रवचन के दौरान कही. उन्होने सर्वधर्म का उदेश्य बताते हुए कहा कि तमाम धमार्े के एक हीं दिशा निर्देश हैं कि सामाजिक तौर पर एकता, प्रेम और भाई चारा हीं सबकी सोच रही है. कोई भी मजहब आपस में वैर करना नहीं सिखाता है. संतों का काम है मानवीय सोच को विकिसत करना. इसी में धरती पर जन्म लेने का सच्चा उदेश्य की पूर्ति संभव है. सतीश जी नें स्वामी दिव्यानन्द जी के विचारों को बताते हुए कहा कि सत्संग का आयोजन किसी एक जाति और सांप्रदाय के लिए नहीं बल्कि मानव कल्याण के लिए होता है. सत्संग मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त करनेवाला माध्यम है. मौके पर सैकडों श्रद्धालु उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें