पुलिस व जांच एजेंसी के कारण बरामद हो सकी मूर्ति बोले नीतीश संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चोरी हुई महावीर की मूर्ति की बरामदगी पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस घटना के तुरंत बाद से ही पुलिस की सक्रियता थी, जिसके चलते चारों तरफ एक वातावरण बना. कई लोगों से पूछताछ भी चल रही थी. हर एंगल से इसकी जांच चल रही थी. अंतिम में इस मामले को सीबीआइ को सौंपने का भी निर्णय लिया गया और सीबीआइ के लोगों से भी अनौपचारिक सहयोग भी लेना शुरू कर दिया गया था. औपचारिक तौर पर सीबीआइ ने इसे अपने हाथ में नहीं लिया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस व जांच एजेंसी इस काम में लगी हुई थी और जो वातावरण पैदा हुआ, उसका परिणाम है कि मूर्ति बरामद कर ली गयी. इसके लिए वहां के जो लोग जांच के काम में लगे हुए थे, सभी को बधाई. भगवान महावीर की मूर्ति बहुत पुरानी थी और लोगों की इसमें आस्था थी. इसको लेकर जैन समाज में स्वभाविक रूप से चिंता थी. इस मूर्ति की बरामदगी खुशी की बात है. सीएम ने कहा कि जांच दल ने इसके जो भी संभावित विंग हो सकते थे, सब पर ध्यान केंद्रित किया और इसका परिणाम सकारात्मक आया है. डॉक्टर से रंगदारी मामले की हो रही जांच पटना के कुम्हरार के सर्जन डॉ. सुनील कुमार से रंगदारी मांगने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने भी अखबार में पढ़ा है. तत्काल डीजीपी पी.के. ठाकुर से बात की है. स्पीड पोस्ट से रंगदारी की मांग की गयी है. इसके सभी पहलुओं की जांच हो रही है. कभी कोई मैसेज भेजकर, कभी स्पीड पोस्ट से रंगदारी की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है. तथ्य को पुलिस जरूर उजागर करेगी और वास्तविकता लोगों के सामने लायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ज्यादा चिंता करने का प्रश्न नहीं है. बहुत तरह के लोग समाज में रहते हैं अौर बहुत तरह की गतिविधियां करते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी बात को नजरअंदाज नहीं करती है.
BREAKING NEWS
पुलिस व जांच एजेंसी के कारण बरामद हो सकी मूर्ति
पुलिस व जांच एजेंसी के कारण बरामद हो सकी मूर्ति बोले नीतीश संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चोरी हुई महावीर की मूर्ति की बरामदगी पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस घटना के तुरंत बाद से ही पुलिस की सक्रियता थी, जिसके चलते चारों तरफ एक वातावरण बना. कई लोगों से पूछताछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement