21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 वीं बिहार विधानसभा

16 वीं बिहार विधानसभा210 विधायकों के पास है डेढ़ क्विंटल सोनाऔसतन हर विधायक के पास 1.62 किलो सोना33 के पास नहीं है एक ग्राम भी स्वर्ण31 विधायकों की पत्नियों के पास है साढे़ चार किलो सोनापटना। स्पेशल सेल16 वीं बिहार विधानसभा के सदस्यों और उनके परिवार के पास औसत 1.62 किलो सोना है. 243 सदस्यों […]

16 वीं बिहार विधानसभा210 विधायकों के पास है डेढ़ क्विंटल सोनाऔसतन हर विधायक के पास 1.62 किलो सोना33 के पास नहीं है एक ग्राम भी स्वर्ण31 विधायकों की पत्नियों के पास है साढे़ चार किलो सोनापटना। स्पेशल सेल16 वीं बिहार विधानसभा के सदस्यों और उनके परिवार के पास औसत 1.62 किलो सोना है. 243 सदस्यों वाली विधानसभा के 210 के पास करीब 150 किलोग्राम सोना है. हालांकि 33 ऐसे भी सदस्य हैं, जिनके पास एक ग्राम भी सोना नहीं है. हां, इनमें से 31 की पत्नी के पास करीब साढ़े चार किलो सोना है, लेकिन ये विधायक खुद सोने के शौकीन नहीं हैं. अलबत्ता, हथियार और गाड़ी का उन्हें शौक है. सात के पास एक और एक से अधिक हथियार (राइफल, बंदूक और रिवाल्वर) हैं, लेकिन सोना नहीं है. विक्रमगंज के कांग्रेस विधायक कुंवारे हैं. सोने का शौक भी नहीं है. लिहाजा इनके खाते में सोने का कोई स्थान नहीं है. यह हथियार भी नहीं रखते. हां, सूमो गाड़ी के मालिक हैं. नालंदा के जदयू विधायक श्रवण कुमार को सोने, चांदी के साथ-साथ घड़ी का भी शौक है. उनके खुद के पास दो लाख के स्वर्णाभूषण और 25 हजार के चांदी के जेवर तो हैं ही, तीन अच्छी घडि़यां भी हैं. उसकी धर्मपत्नी के पास भी 75 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी के अलावा दो घडि़यां हैं. राजगीर के जदयू विधायक रवि ज्योति को हीरे का भी शौक है. उनके पास 150 ग्राम सोने के जेवर के अलावा हीरे की अंगूठी भी है. उनकी धर्मपत्नी के पास 180 ग्राम सोने के आभूषण हैं. हीरा नहीं है. पातेपुर की राजद विधायक प्रेमा चौधरी भी हीरे की शौकीन हैं. 400 ग्राम सोने और 350 ग्राम चांदी के जेवर के अलावा उनके पास हीरा भी है. उनके पति कीमती पत्थरों का शौक रखते हैं. लिहाजा आठ लाख रुपये मूल्य के स्टोन और अंगूठियां भी उनके पास है. विस्फी के राजद विधायक फैयाज अहमद खुद सोने का शौक रखते हैं. धर्मपत्नी के 20 ग्राम का हीरा है. कुछ विधायकों ने सोने में निवेश कर रखा है. इनमें चनपटिया के भाजपा विधायक प्रकाश राय और राजद विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी भी हैं. उन्होंने सोने के सिक्के जमा किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें