13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालीपूजा की तैयारी में जुटे बरौली बाजार के श्रद्धालु

कालीपूजा की तैयारी में जुटे बरौली बाजार के श्रद्धालु हेडिंग – काली पूजा आज, तैयारी पूरी 45 वर्षों से पारंपरिक रूप से की जा रही कालीपूजा पूजा को लेकर रोशनी से जगमग हुआ बरौली बाजार फोटो न. 14 फोटो न. 15 संवाददाता, बरौली दीपावली के मौके पर बुधवार को बरौली में कालीपूजा होगी. पूजा समिति […]

कालीपूजा की तैयारी में जुटे बरौली बाजार के श्रद्धालु हेडिंग – काली पूजा आज, तैयारी पूरी 45 वर्षों से पारंपरिक रूप से की जा रही कालीपूजा पूजा को लेकर रोशनी से जगमग हुआ बरौली बाजार फोटो न. 14 फोटो न. 15 संवाददाता, बरौली दीपावली के मौके पर बुधवार को बरौली में कालीपूजा होगी. पूजा समिति ने तैयारी कर ली है. बाजार में पूजा को लेकर भव्य तरीके से सजावट की गयी है. आकर्षक पूजा पंडाल तैयार है. 40 फुट ऊंचे पंडाल में माता की भव्य प्रतिमा विराजमान है. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बुधवार की शाम पूजा-अर्चना के बाद माता का पट खोला जायेगा. पूजा को लेकर पिछले एक माह से तैयारी चल रही थी. समिति के संयोजक कमला तिवारी ने बताया कि 45 वर्षों से पारंपरिक तरीके से कालीपूजा की जाती है. पूजा में यहां हर वर्ग के लोगों का सहयोग मिलता है. इलाके के युवा नारद यादव, दिनेश पटेल, मनोज पटेल, राय बाबू आदि की इस पूजा में महत्वपूर्ण योगदान है. भक्तों के बीच चलेगा भंडारा बरौली बाजार में काली पूजा शुरू होने के साथ ही भक्तों के बीच भंडारा शुरू हो जाता है. पूजा समिति के सदस्य प्रत्येक दिन पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण करते हैं. काली पूजा को देखने के लिए दूर – दराज से श्रद्धालु बरौली बाजार में आते हैं. इसको लेकर पूजा समितियों ने इस बार श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किये हैं. कल सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा कालीपूजा के दूसरे दिन गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है. लखनऊ के भक्ति जागरण के कलाकार पूजा के दूसरे दिन बरौली बाजार में सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे. इसकी भी तैयारी शुरू कर दी गयी है. समिति के सदस्यों के मुताबिक स्थानीय कलाकार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. क्या कहते हैं आयोजक बरौली बाजार में पिछले चार दशक से कालीपूजा की जाती है. इस पूजा में सभी वर्गों से लोगों का सहयोग मिलता है. बुधवार को माता का पट खोला जायेगा. रोशनी से श्रद्धालुओं के मार्ग को जगमग किया गया है. इस बार भव्य और आकर्षक तरीके से पूजा पंडाल भी तैयार कराया गया है.कमला तिवारी, संयोजक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें