19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटा ने घटाया हार-जीत का अंतर

नोटा ने घटाया हार-जीत का अंतर संवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को नापसंद करनेवाले वोटरों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है. जिले में इस बार कुल 60959 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया है. इससे कई विधानसभा सीटों पर हार-जीत के अंतर में भी काफी फर्क पड़ा है. कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में […]

नोटा ने घटाया हार-जीत का अंतर संवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को नापसंद करनेवाले वोटरों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है. जिले में इस बार कुल 60959 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया है. इससे कई विधानसभा सीटों पर हार-जीत के अंतर में भी काफी फर्क पड़ा है. कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में नोटा तीसरे स्थान पर रहा, जबकि पांच अन्य विधानसभा क्षेत्रों में नोटा चौथे स्थान पर रहा. सभी विधानसभा क्षेत्रों में 10 से 17 प्रत्याशी मैदान में थे. जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में कल 82 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे थे. इनमें 63 ऐसे प्रत्याशी हैं जिनको नोटा से काफी कम वोट मिले हैं. सबसे अधिक नोटा का प्रयोग भोरे विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. हथुआ में सबसे कम 2713 नोटा का प्रयोग हुआ है. हजारी भी नहीं बन सके पांच प्रत्याशी गोपालगंज में कुल प्रत्याशी 15 चुनाव मैदान में थे. इनमें पांच निर्दलीय थे. कुल 168700 वोट डाले गये. मतों के अंतर पर भी होगी समीक्षाविस क्षेत्र नोटा जीत-हार का अंतरबैकुंठपुर 4813 14229बरौली 000 357गोपालगंज 000 4960कुचायकोट 7512 3562भोरे 9636 14871हथुआ 2723 22980

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें