23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन नर्धिारण के लिए नामित हुए लिपिक

वेतन निर्धारण के लिए नामित हुए लिपिक शिक्षक संघ ने भी दो-दो शिक्षकों को किया प्रतिनियुक्त डीपीओ स्थापना से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का शिष्टमंडलसंवाददाता, गोपालगंज नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण मामले को लेकर प्राथमिकी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल डीपीओ स्थापना से मिला. इस दौरान वेतन निर्धारण के […]

वेतन निर्धारण के लिए नामित हुए लिपिक शिक्षक संघ ने भी दो-दो शिक्षकों को किया प्रतिनियुक्त डीपीओ स्थापना से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का शिष्टमंडलसंवाददाता, गोपालगंज नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण मामले को लेकर प्राथमिकी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल डीपीओ स्थापना से मिला. इस दौरान वेतन निर्धारण के तहत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. शिष्टमंडल ने वेतन निर्धारण में प्रखंड स्तर से आ रही समस्याओं से डीपीओ स्थापना को अवगत कराया. अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों द्वारा जान-बूझ कर अवरोध पैदा किया जा रहा है. इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग शिष्टमंडल ने की तथा तत्काल कार्य के निबटारे की मांग की. डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने शिष्टमंडल को नियोजित शिक्षकों के वेतनमान निर्धारण के मामले को यथाशीघ्र निबटाने के लिए 26, 27 तथा 28 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की. डीपीओ स्थापना ने कहा कि सभी प्रखंडों के बीइओ तथा प्रखंड साधनसेवी संबंधित बीआरसी में उपस्थित होकर सेवा पुस्तिका का संधारण, वेतन निर्धारण प्रपत्र को भरने के साथ ही अनुपस्थिति विवरणी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रत्येक प्रखंडों पर दो-दो प्रतिनिधियों की उपस्थिति पर भी डीपीओ स्थापना तथा प्राथमिक शिक्षक संघ में सहमति बनी. डीपीओ स्थापना ने इसके लिए प्रत्येक प्रखंड के लिये एक-एक लिपिक को भी नामित किया. प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा कि सेवा पुस्तिका सत्यापन व वेतन निर्धारण प्रपत्र शिक्षकों द्वारा ससमय जमा नहीं करने पर सारी जिम्मेवारी उनकी होगी. शिष्टमंडल में शिक्षक नेता छोटेलाल गुप्ता, विनोद सिंह, राजेंद्र द्विवेदी, अवध बिहारी सिंह, सत्येंद्र कुमार राय, सुमित मिश्रा, विश्वरंजन स्वरूप पाठक व अरविंद तिवारी आदि शामिल थे.प्रखंड शिक्षकों का नाम लिपिक बैकुंठपुर शंकर महतो, बृज किशोर सिंह रामाकिशोर कुमारसिधवलिया रजनी कांत तिवारी, शंकर यादव आशुतोष कुमार श्रीवास्तवबरौली मनोज यादव, सत्येंद्र कुमार हरेंद्र प्रसाद मांझा रमेश कुमार, सोनू अली सत्येंद्र सिंहगोपालगंज सुनील कुमार सिंह, नंदकिशोर सिंह मिठू प्रसाद थावे मासूक अली, अशोक सिंह विनोद कुमार सिंहकुचायकोट विक्रमा चौधरी, वाल्मीकि प्रसाद अनिल कुमार पंचदेवरी आमोद तिवारी , केशव तिवारी नरेश कुमार कटेया विश्वरंजन स्वरूप पाठक, सुनील चौबे शिव नारायण बैठा भोरे प्रमोद कुमार मिश्र, लालजी यादव उपेंद्र कुमार विजयीपुर उपेंद्र पांडेय, गजेंद्र सिंह विनोद कुमार फुलवरिया मुन्ना प्रसाद सत्येंद्र कुमार सिंह उचकागांव संजीव तिवारी, अकबर हुसैन सुरेश कुमार चौधरी हथुआ छोटेलाल प्रसाद , सत्येंद्र कुमार राय अखिलेश कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें