21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणक्षेत्र बनने से बचा अरना अखाड़ा मेला

उचकागांव : अरना बाजार में मंगलवार को महावीरी अखाड़ा मेला रणक्षेत्र बनने से बच गया. स्थिति बिगड़ती देख हथुआ के एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद ने लोगों से सहयोग करने की अपील की. दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गयी. किसी के समझ में यह बात नहीं आ रही थी कि माहौल खराब करने की कोशिश […]

उचकागांव : अरना बाजार में मंगलवार को महावीरी अखाड़ा मेला रणक्षेत्र बनने से बच गया. स्थिति बिगड़ती देख हथुआ के एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद ने लोगों से सहयोग करने की अपील की. दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गयी.

किसी के समझ में यह बात नहीं आ रही थी कि माहौल खराब करने की कोशिश किसने की. हालांकि एसडीपीओ एवं एसडीएम प्रमोद कुमार राम, डीसीएलआर नुरुल एन, बीडीओ मार्कंडेय राय, सीओ अशोक शर्मा आदि पुलिस पदाधिकारी विवादित स्थल के आसपास मौजूद थे.

बाद में पता चला कि विवादित स्थल से कुछ दूरी पर महावीरी अखाड़ा मेले की ट्राॅली पर लाउडस्पीकर बज रहा था. जुलूस में शामिल युवक थिरक रहे थे. यह दूसरे पक्ष के लोगों को नागवार गुजरा. वे लोग हथुआ के एसडीपीओ, एसडीएम से जुलूस में मौजूद लोगोंं को वहां से हटाने का मांग करने लगे.

जब प्रशासन द्वारा जुलूस के लोगों को विवादित स्थल से हटने को कहा गया, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थिति को बिगड़ता देख सभी अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया और एसडीपीओ की अपील के बाद लोग शांत हुए.

अरना मामले में 20 पर प्राथमिकी
स्थानीय थाने के अरना बाजार मेले में मंगलवार के दिन माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करने को लेकर कुछ लोगो द्वारा अफवाह फैलायी गयी थी, जिससे पूरे मेले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.
घटना को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि 20 लोगों को चिह्नित कर उन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें