उपनिदेशक कल्याण ने चयन को बताया गलत रिंकू शर्मा को चयन पत्र देने का दिया है निर्देशगोपालगंज. बरौली प्रखंड के आइसीडीएस कार्यालय मंे चयन के नाम पर जहां भ्रष्टाचार का खेल जारी है. सीडीपीओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए रिंकू शर्मा ने डीएम से न्याय की गुहार लगायी है. बरौली प्रखंड के केंद्र संख्या 54 पर पोषक क्षेत्र के अभ्यर्थी का चयन सेविका पद पर करने के बजाय बाहरी क्षेत्र के अभ्यर्थी कर लिया गया. आवेदिका रिंकू शर्मा इस चयन पर चुनौती देते हुए उप निदेशक कल्याण द्वारा आदेश 28 दिनांक 21 फरवरी 2015 को किये गये चयन का गलत बताते हुए रिंकू शर्मा को चयन पत्र देने का आदेश दिया गया. आदेश के आलोक डीपीओ ने भी पत्रांक 327/17.03.2015 द्वारा सीडीपीओ को न्यायालय के आदेश के अनुपालन का पत्र दिया. इस सबके बावजूद न तो रिंकू शर्मा को चयन पत्र दिया गया है और न किये गये अभ्यर्थी मालती देवी का चयन रद्द किया गया है. आखिर कार रिंकू शर्मा डीएम के यहां न्याय की गुहार लगायी है.क्या कहती हैं सीडीपीओ मामले की जानकारी है. मैं इस संदर्भ मंे कुछ भी नहीं बताऊंगी. बुलाहट आयेगा तो डीएम से मिल लुंगी. व्यवस्था मैं देखती हूं. गलत सही का निर्णय दूसरा कौन करेगा.
सीडीपीओ की मनमानी से तंग आकर लगायी डीएम से गुहार
उपनिदेशक कल्याण ने चयन को बताया गलत रिंकू शर्मा को चयन पत्र देने का दिया है निर्देशगोपालगंज. बरौली प्रखंड के आइसीडीएस कार्यालय मंे चयन के नाम पर जहां भ्रष्टाचार का खेल जारी है. सीडीपीओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए रिंकू शर्मा ने डीएम से न्याय की गुहार लगायी है. बरौली प्रखंड के केंद्र संख्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement