गोपालगंज. इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली अविवाहित छात्राओं के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना का आवेदन 15 अगस्त से शुरू होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं को एकमुश्त 25 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में भेजी जायेगी. आवेदन के लिए छात्राओं को एनआइसी द्वारा विकसित पोर्टल [www.medhasoft.bihar.gov.in](http://www.medhasoft.bihar.gov.in) पर लॉगिन कर अपनी जानकारी भरनी होगी. इसमें बैंक खाता विवरण, आधार और अभिभावक का प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा. लॉगिन के लिए पंजीयन संख्या, जन्मतिथि और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का अंक प्रमाण पत्र आवश्यक होगा. बैंक खाता छात्रा के नाम से और आधार से सीडेड होना चाहिए. खाता राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक या इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में होना अनिवार्य है. पात्र छात्राएं स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर निर्धारित समय में अपनी प्रविष्टियां पूर्ण करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

