कुचायकोट. स्थानीय थाना क्षेत्र के बलथरी स्थित पुलिस पोस्ट पर पुलिस ने एक व्यवसायी के पास से 2 लाख 33 हजार पांच सौ नकद बरामद किये. यह कार्रवाई बिहार विधानसभा चुनाव की दृष्टि से सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गयी. सीओ मणिभूषण कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष दर्पण सुमन के निर्देश पर एसआइ मकबूल अहमद के नेतृत्व में पुलिस बल और आइटीबीपी के जवानों के साथ वाहनों का तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. तलाशी के दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही एक कार को रोका गया. जांच में पता चला कि कार में रखी गयी राशि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कप्तानगंज के व्यवसायी रोहित कुमार केजरीवाल की थी. पूछताछ में उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर कोलकाता से दुकान के लिए कपड़ा खरीदने के लिए यह नकद साथ लाया गया था. हालांकि, प्रस्तुत किये गये कागजात पर्याप्त नहीं पाये जाने पर पुलिस ने राशि को जब्त कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए वाहन जांच अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है. बलथरी पुलिस पोस्ट के अलावा, उत्तर प्रदेश सीमा के पास बथनाकुट्टी में भी 8 किलोमीटर पहले चेकपोस्ट लगाया गया है, जहां आइटीबीपी के जवान वाहनों की जांच कर रहे हैं. इस मार्ग से अब तक लगभग 20 लाख से अधिक नकद की बरामदगी बलथरी पुलिस पोस्ट पर की जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

