गोपालगंज : उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाकर शराब कीी पांच फैक्टरियों का भंडाफोड़ किया है. अभियान मांझागढ़ पुरानी बाजार स्थित पासीटोला, बरौली थाने के कहला पुल, महम्मदपुर थाने की तुरहा टोली व बैकुंठपुर के राजापट्टी बाजार में चलाया गया.
Advertisement
पांच शराब फैक्टरियों का भंडाफोड़, तीन िगरफ्तार
गोपालगंज : उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाकर शराब कीी पांच फैक्टरियों का भंडाफोड़ किया है. अभियान मांझागढ़ पुरानी बाजार स्थित पासीटोला, बरौली थाने के कहला पुल, महम्मदपुर थाने की तुरहा टोली व बैकुंठपुर के राजापट्टी बाजार में चलाया गया. इस दौरान जहां 45 लीटर चुलाई शराब व चार हजार किलो गुड़ […]
इस दौरान जहां 45 लीटर चुलाई शराब व चार हजार किलो गुड़ जब्त किया गया, वहीं शराब बनाने के पांच उपकरणों को पुलिस ने मौके पर नष्ट कर दिया. इस दौरान पुलिस ने तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार तस्कर बरौली थाने के कहला विशुनपुरा गांव के राजू मांझी, बैकुंठपुर थाने के राजापट्टी कोठी बाजार के राजीव कुमार व सोनू कुमार शामिल हैं. इनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे उत्पाद इंस्पेक्टर रंजन प्रसाद ने बताया कि पहली छापेमारी मांझागढ़ पुरानी बाजार में की गयी.
वहां शराब फैक्टरी ध्वस्त करने के बाद टीम ने कहला विशुनपुरा पुल पर छापेमारी की. वहां पहले से गाड़ कर रखी गयी चुलाई शराब को नहर के समीप बहाया गया. उसके बाद महम्मदपुर तुरहा टोली गांव व अंत में राजापट्टी कोठी बाजार में छापेमारी की गयी.
छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर हरिलाल राम, सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र झा, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सोनू कुमार, नीतु कुमारी, सुनील कुमार के अलावा भारी संख्या में सैप बल, होमगार्ड व उत्पाद विभाग के सिपाही मौजूद थे. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement