गोपालगंज : बरौली में चल रही माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा ग्राहकों से लाखों रुपये लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर सीजेएम कोर्ट में उपभोक्ताओं ने मुकदमा दायर किया है. बतरदेह गांव के पीड़ित ग्राहक अरुण साह उर्फ अरुण प्रसाद ने आरोप लगाया है कि पिछले कई महीनों से नन बैंकिंग चल रही थी.
BREAKING NEWS
बरौली में नॉन बैंकिंग कंपनी लाखों रुपये लेकर हुई फरार
गोपालगंज : बरौली में चल रही माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा ग्राहकों से लाखों रुपये लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर सीजेएम कोर्ट में उपभोक्ताओं ने मुकदमा दायर किया है. बतरदेह गांव के पीड़ित ग्राहक अरुण साह उर्फ अरुण प्रसाद ने आरोप लगाया है कि पिछले कई महीनों से नन […]
इलाके के लोगों को अधिक पैसा देने का लालच देकर लाखों रुपये जमा कराया गया. इसके बाद बैंक की ओर से पैसा वापस देने में आनाकानी की जाने लगी.पीड़ित ने कहा कि पांच लाख 66 हजार रुपये जमा कराने के बाद पैसा नहीं मिलने पर थाने में शिकायत की गयी. पुलिस फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पर पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ था.
नन बैंकिंग कंपनी के सभी कर्मी व अधिकारी भी फरार हो गये. इस मामले में फाइनेंस कंपनी के निदेशक रीना देवी, राज कुमार, चीफ मैनेजर अमिताभ कुमार, महावीर एक्सरे के अनूप कुमार सहित छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दायर कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement