गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में थावे थाने के अमैठी खूर्द गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छत पर बुधवार की दोपहर में खेलने के दौरान छात्रा छत से नीचे गिर गयी. छात्रा के गिरने पर बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्रा का पैर फ्रैक्चर होने की बात कहते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
पीड़ित छात्रा कविलासपुर गांव के नूर आलम की पुत्री शबीना खातून बतायी जा रही है. हादसे के बाद स्कूल के शिक्षकों की मौजूदगी में छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया था.