22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सफाई शुरू

बरौली : प्रखंड की माधोपुर और कल्याणपुर पंचायतें सोमवार की अहले सुबह से ही भक्ति गीत तथा वैदिक मंत्र गूंजने लगी थे. सुबह के नौ बजते-बजते इन दोनों पंचायतों में अधिकारियों के पहुंचते ही गंगा माई की जय के नारे से वातावरण गूंज उठा तथा नदी की सफाई को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी. मौका था […]

बरौली : प्रखंड की माधोपुर और कल्याणपुर पंचायतें सोमवार की अहले सुबह से ही भक्ति गीत तथा वैदिक मंत्र गूंजने लगी थे. सुबह के नौ बजते-बजते इन दोनों पंचायतों में अधिकारियों के पहुंचते ही गंगा माई की जय के नारे से वातावरण गूंज उठा तथा नदी की सफाई को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी.

मौका था प्रखंड से होकर गुजरने वाली छाड़ी उर्फ गंगिया नदी के सफाई अभियान की शुरुआत का. सदर प्रखंड से निकल कर माधोपुर तक पहुंचने वाली छाड़ी उर्फ गंगिया नदी के कायाकल्प करने की शुरुआत सोमवार को उत्सवी माहौल तथा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हो गयी.
मौके पर भारतीय मान्यताओं के अनुसार पहले धरती माता तथा जल देवता की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी तथा नारियल फोड़ने के बाद डीडीसी आर सज्जन, एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल सहित प्रखंडस्तरीय अधिकारियों ने कुदाल उठायी और नदी की सफाई शुरू की, तो ग्रामीण भी सफाई करने लगे.
नदी की मापी के बाद हटाया जायेगा अतिक्रमण
सफाई अभियान की शुरुआत के लिए शनिवार को बीडीओ डॉ संजय कुमार, सीओ रामजीत प्रसाद सिंह, मनरेगा पीओ अश्विनी कुमार झा आदि ने छाड़ी उर्फ गंगिया नदी का माधोपुर में निरीक्षण किया था. इसके बाद विभागीय निर्देशानुसार गंगिया नदी की मापी तथा सफाई कार्य सोमवार से शुरू कर दिया गया. मौके पर अधिकारियों ने कहा कि छाड़ी उर्फ गंगिया नदी का कायाकल्प करने के लिए सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश पर कार्य शुरू हो गया है.
नदी की मापी के बाद अतिक्रमण हटाया जायेगा, साथ ही नदी का मुहाना खोलने से पहले नदी की पूरी तरह से साफ-सफाई करायी जायेगी. मौके पर मुखिया विजय कुमार प्रसाद, धर्मेन्द्र क्रांतिकारी, राजन राम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
मांझा में भी शुरू हुई छाड़ी नदी की सफाई
मांझा. छाड़ी नदी का अस्तित्व बचाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल शुरू कर दी गयी है. सोमवार को सीओ शाहिद अख्तर, मुखिया अवधेश प्रसाद, मुखियापति रामाकांत प्रसाद ने कर्णपुरा, छवहीं तक्की व देवापुर शेख पुर्दिल पंचायत के अहिरटोली गांव के समीप नारियल फोड़ नदी की सफाई व जीर्णोद्धार के कार्य का शुभारंभ किया.
बताया जाता है कि अपने अस्तित्व को खो चुकी छाड़ी नदी को फिर से पुराने स्वरूप में लाने के लिए जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत सफाई अभियान शुरू किया गया है. मुखिया ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत नदी की सफाई व जीर्णोद्धार कराया जायेगा. जल सरंक्षण के लिए पोखरा तथा डैम का निर्माण भी कराया जायेगा.
वहीं, हरियाली योजना के तहत पौधारोपण किया जायेगा. मौके पर मुखिया मुजीबुल हक उर्फ बुच्चू, मनरेगा के पीटीए, प्रमुख ब्रजभूषण यादव, बीडीसी सदस्य सगीर आलम, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि व जदयू नेता संजीत चौबे, उपमुखिया आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें