कटेया : मंगलवार से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों को घर से नहीं निकलने के लिए मजबूर कर दिया. ठंड इतनी काफी थी कि लोग अपने घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे थे. यात्री बस के इंतजार में घंटों से खड़े थे. बस के इंतजार में बैठे यात्रियों को पछुआ हवा के वजह से काफी ठंड लग रही थी. यात्रियों में महिलाएं एवं बच्चे ठंड से ठिठुर रहे थे. बस के लिए इंतजार कर रहे यात्री स्टैंड के पास चाय दुकानों के झूलों पर आग ताप कर अपने आप को सुरक्षित करने को मजबूर थे.
Advertisement
जेब से लकड़ी खरीद चौराहों पर जलाया जा रहा है अलाव
कटेया : मंगलवार से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों को घर से नहीं निकलने के लिए मजबूर कर दिया. ठंड इतनी काफी थी कि लोग अपने घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे थे. यात्री बस के इंतजार में घंटों से खड़े थे. बस के इंतजार में बैठे यात्रियों को पछुआ हवा के […]
जिससे व्यवसायियों के व्यवसाय में मंगलवार को मंदिर दिखी. लोगों ने अपनी जेब से लकड़ी खरीद कर लोगों के लिए अलाव जलाया. अलाव जलते ही वहां लोगों की भीड़ लग गयी. फिर उसके बाद बस आने पर यात्री अपने-अपने घरों के लिए निकल गये. सबसे बड़ी बात यह है कि ठंड से बचने के लिए लोगों के सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की थी.
कड़ाके की ठंड में सामाजिक संगठन आएं आगे
बरौली. सुबह साढ़े आठ बजे से बढ़ी भीषण ठंड ने लोगों के कार्यों पर असर डाला. भीषण ठंड से राहत न मिलती देख तथा राहगीरों तथा मरीजों के परिजनों को भीषण ठंड में कंपकंपाते देख मंगलवार को शहर के समाजसेवियों ने पहल किया तथा थाना चौक पर तथा अस्पताल के सामने अलाव की व्यवस्था करायी. थाना चैक बरौली से सीवान, गोपालगंज, जामो बाजार सहित बढ़ेया मोड़ के लिए बड़ी संख्या में गाड़ियां चलती हैं और हजारों पैसेंजर यहां से गुजरते हैं.
पैसेंजर, राहगीरों तथा मरीज के परिजनों को भीषण ठंड में कंपकंपाते देख विश्व श्रीराम सेना के जिला संयोजक विनोद योगी, समाजसेवी राजेश तिवारी तथा स्वास्थ्यकर्मी अरविंद कुमार ने आरा मशीन से लकड़ी मंगवायी तथा अस्पताल के सामने तथा थाना चैक पर अलाव जलवाया. अलाव जलने की देर थी, ठंड से परेशान राहगीरों तथा मरीज के परिजनों को इससे काफी राहत मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement