14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार को पड़ने वाले त्योहारों की छुट्टी नहीं मिलेगी अलग से

गोपालगंज : बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने राजकीयकृत एवं परियोजना उच्च विद्यालयों के लिए 2020 की अवकाश तालिक जारी कर दी है. नववर्ष में कुल 64 छुट्टियां मिलेंगी. छुट्टियों को लेकर इस बार कई बदलाव भी किये गये हैं. रविवार को पड़ने वाले त्योहारों की छुट्टी अलग से नहीं मिलेगी. अवकाश तालिका में कहा गया […]

गोपालगंज : बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने राजकीयकृत एवं परियोजना उच्च विद्यालयों के लिए 2020 की अवकाश तालिक जारी कर दी है. नववर्ष में कुल 64 छुट्टियां मिलेंगी. छुट्टियों को लेकर इस बार कई बदलाव भी किये गये हैं. रविवार को पड़ने वाले त्योहारों की छुट्टी अलग से नहीं मिलेगी.

अवकाश तालिका में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, संत रविदास जयंती नौ फरवरी, बिहार दिवस 22 मार्च को दिन रविवार होने और ईद-उल-फितर (ईद) व कबीर जयंती ग्रीष्मावकाश के अंतर्गत होने के कारण अलग से अवकाश की घोषणा नहीं की गयी है. चांद दिखने के अनुसार मुस्लिम त्योहारों की तिथि में परिवर्तन हो सकता है.
होली में तीन, तो नवरात्र में सात दिन की छुट्टी : होली में इस बार तीन दिन की छुट्टी मिलेगी. नौ मार्च से 11 मार्च तक होली को लेकर छुट्टी दी गयी है. इसके बाद त्योहार को लेकर सबसे बड़ी छुट्टी नवरात्र में दी गयी है. नवरात्र को लेकर 22 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक सात दिनों की छुट्टी दी गयी है.
मिलेगी 64 दिनों की छुट्टी, सभी हाइस्कूलों को भेजी जा रही अवकाश की तालिका
त्योहार छुट्टी
नववर्ष एक जनवरी
गुरु गोविंद सिंह जयंती दो जनवरी
मकर संक्रांति 15 जनवरी
कर्पूरी ठाकुर जयंती 24 जनवरी
बसंत पंचमी 30 जनवरी
महाशिवरात्रि 21 फरवरी
होली नौ-11 मार्च
सम्राट अशोक जयंती एक अप्रैल
रामनवमी दो अप्रैल
महावीर जयंती छह अप्रैल
शब-ए-बरात नौ अप्रैल
गुड फ्राइडे 10 अप्रैल
आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल
वीर कुंवर सिंह जयंती 23 अप्रैल
मजदूर दिवस एक मई
जानकी नवमी दो मई
बुद्ध पूर्णिमा सात मई
ग्रीष्मावकाश 18 मई से 10 जून
बकरीद एक अगस्त
अंतिम सोमवारी/रक्षाबंधन तीन अगस्त
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 11 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त
हरतालिका व्रत (तीज) 21 अगस्त
मुहर्रम 31 अगस्त
अनंत चतुर्दशी एक सितंबर
जिउतिया 10 सितंबर
महात्मा गांधी जयंती दो अक्तूबर
चेहलुम आठ अक्तूबर
दुर्गापूजा 22-28 अक्तूबर
दीपावली 14 नवंबर
चित्रगुप्त पूजा/भैयादूज 16 नवंबर
छठपूजा 19-21 नवंबर
डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती तीन दिसंबर
क्रिसमस-डे 25 दिसंबर
निरीक्षण अवकाश तीन दिन
चार मार्च से नौवीं की वार्षिक परीक्षा : अवकाश तालिका में परीक्षा को लेकर भी निर्देश दिया गया है. हाइस्कूलों में कक्षा नौ की वार्षिक परीक्षा चार मार्च से शुरू होगी. वहीं प्रथम सावधिक परीक्षा 21 जुलाई से तथा द्वितीय सावधिक परीक्षा 23 सितंबर से शुरू होगी. 10वीं की जांच परीक्षा 10 नवंबर को आयोजित होगी. इसी प्रकार इंटर की 11वीं की जांच परीक्षा आठ मई तथा 12वीं की जांच परीक्षा 14 अक्तूबर से शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें