गोपालगंज : इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर के नाम से मशहूर एनएच 28 पर पिछले 48 घंटों से वाहनों की रफ्तार थम-सी गयी है. कारण है जिले को पूर्वी चंपारण से जोड़ने वाला डुमरिया घाट पुल पर महाजाम लगना. रविवार की रात डुमरिया घाट पुल के बीचोबीच एक ट्रक का गुल्ला टूट गया. इससे ट्रक पुल पर ही पलट गया. उसके बाद से इस पुल से पूर्ण रूप से आवागमन बाधित हो गया है.
Advertisement
डुमरिया घाट पुल पर 48 घंटे से महाजाम
गोपालगंज : इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर के नाम से मशहूर एनएच 28 पर पिछले 48 घंटों से वाहनों की रफ्तार थम-सी गयी है. कारण है जिले को पूर्वी चंपारण से जोड़ने वाला डुमरिया घाट पुल पर महाजाम लगना. रविवार की रात डुमरिया घाट पुल के बीचोबीच एक ट्रक का गुल्ला टूट गया. इससे ट्रक पुल […]
जब तक इसका पता महम्मदपुर व डुमरिया घाट पुलिस को हुआ तब तक पुल की दोनों तरफ भारी व हल्के वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुल पर जाम होने से धीरे-धीरे वाहनों की कतार बढ़ती गयी. अब आलम यह है कि जाम में दो हजार से अधिक वाहन फंसे हुए हैं.
जाम में फंसे वाहनों में मालवाहक ट्रक के अलावा पर्यटक बस, यात्री बस, सवारी गाड़ी व शादी के बाद दुल्हन लेकर लौटने वाली गाड़ियां शामिल हैं. प्रशासन भी अब पुल से जाम हटवाने में सक्षम नहीं दिख रहा है. जाम में फंसे दर्जन भर से अधिक लोगों ने बताया कि रविवार की रात से एक भी वाहन पुल के उस पार नहीं जा सके हैं.
आसपास के यात्री तो पैदल की पुल पार कर अपने गंतव्य तक चले गये लेकिन ट्रकचालक व दूर-दराज जाने वाले पर्यटक वाहनों में फंसे लोग भूखे-प्यासे पुल पर फंसे हुए हैं. जाम लगने से गोपालगंज के बरहिमा मोड़ से लेकर पूर्वी चंपारण के खजुरिया चौक से आगे तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है.
उल्लेखनीय हो कि जिले को पूर्वी चंपारण से जोड़ने वाली गंडक नदी पर बना डुमरिया घाट पुल काफी पुराना हो चुका है. पुल की स्थिति काफी जर्जर है. इसकी बगल में बनने वाले नये पुल का काम भी आधा अधूरा है. ऐसे में सिधवलिया चीनी मिल के पेराई सत्र शुरू होने के बाद इसी पुल से ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक आते-जाते हैं. पुल पर सड़क की स्थिति सही नहीं होने से हमेशा ट्रक पलट जाता है व जाम लग जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement