गोपालगंज : दिल्ली में लूट की घटना को अंजाम देकर गोपालगंज में छिपे एक नेपाली महिला सहित दो आरोपितों को दिल्ली पुलिस ने सिधवलिया के बुधसी गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपितों को दिल्ली पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली चली गयी. दिल्ली के हौजखास थाने के पुलिस जमादार समरुल हक के नेतृत्व में पांच सदस्यों की पुलिस टीम ने गिरफ्तारी की.
Advertisement
दिल्ली में लूटकांड के आरोपित सिधवलिया से हुए गिरफ्तार
गोपालगंज : दिल्ली में लूट की घटना को अंजाम देकर गोपालगंज में छिपे एक नेपाली महिला सहित दो आरोपितों को दिल्ली पुलिस ने सिधवलिया के बुधसी गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपितों को दिल्ली पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली चली गयी. दिल्ली के हौजखास थाने के […]
दिल्ली पुलिस टीम के अधिकारी समरुल हक ने बताया कि गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुधसी गांव का धीरज कुमार पिछले 10 वर्षों से दिल्ली के हौजखास इलाके में रह रहा था, जहां उसकी मुलाकात नेपाल के भरतपुर की रहनेवाली महिला सिफाली लांबा से हुई. सिफाली वहां घर-घर में जाकर खाना बनाने का काम करती थी. धीरज के संपर्क में आने के बाद दोनों इतने करीब हो गये कि लूट की घटना को अंजाम देने लगे.
बड़े कारोबारी के घर से की थी लूट
सिफाली एक बड़े व्यवसायी माधुली ग्रोवर के घर भी नौकरानी थी. व्यवसायी की पत्नी साथ रहती थी, जबकि उनके बच्चे अमेरिका में बसे हैं.
दोनों ने मिलकर उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब ग्रोवर दंपती एक सप्ताह के लिए कहीं बाहर चले गये थे. वापस लौटने पर लूट की घटना की जानकारी हुई. पीड़ित ने हौजखास थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें तीन लाख रुपये नकद सहित आठ लाख रुपये के जेवर लूटने का आरोप लगाया था. लुटेरे इतने शातिर थे कि उन्होंने अपना मोबाइल का सिम तोड़कर फेंक दिया था. ग्रोवर दंपती को सिर्फ इतना पता था कि धीरज कुमार बिहार का रहनेवाला है.
शादी समारोह की तस्वीर से पुलिस ने किया खुलासा
इस बीच एक शादी समारोह में धीरज व सिफाली गये थे, जहां इनकी फोटोग्राफी हुई थी. किसी ने फेसबुक पर इनका फोटो पोस्ट कर दिया था. इसी फोटो की बदौलत दिल्ली पुलिस गोपालगंज पहुंची थी. गोपालगंज पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने शहर के दो स्थानों पर छापेमारी की.
वहीं पता चला कि दोनों कुछ दिन पहले शादी में आये थे, लेकिन उनका पता सिधवलिया थाने के बुधसी के रूप में मिला. दिल्ली पुलिस की टीम ने गोपालगंज नगर थाने की पुलिस के सहयोग से बुधसी में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement