14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा

गोपालगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. समाहरणालय को भव्य व आकर्षक रूप से सजाया गया है. कार्यालय से लेकर पूरे समाहरणालय भवन को सजाया गया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की […]

गोपालगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. समाहरणालय को भव्य व आकर्षक रूप से सजाया गया है. कार्यालय से लेकर पूरे समाहरणालय भवन को सजाया गया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की जायेगी.

समीक्षा के क्रम में गोपालगंज एवं सीवान जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. समीक्षा बैठक शाम में होगी. डीएम अरशद अजीज एवं एसपी मनोज कुमार तिवारी के द्वारा बेहतर ढंग से तैयारी करायी गयी है. वहीं विभिन्न शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा अपने-अपने स्तर से भी व्यापक तैयारी की गयी है.
वहीं समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई गुरुवार की शाम को भी चल रही थी. वहीं कार्यालय के लिपिक व कार्यपालक सहायक योजनावार अपने विभाग की अद्यतन रिपोर्ट तैयार करने में लगे रहे, ताकि मुख्यमंत्री के समीक्षा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी पाये.
सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाना है. समाहरणालय परिसर में दीवार से लेकर कार्यालयों के प्रवेश द्वार तक जल-जीवन-हरियाली का स्लोगन दिखेगा. वहीं समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय में महात्मा गांधी के सात सामाजिक पापकर्म भी अंकित किया गया है. पूरे परिसर में लोगों की जागरूकता को लेकर जहां स्लोगन अंकित कराया गया है, वहीं सरकारी योजनाओं की जानकारी को लेकर बैनर भी लगाये गये हैं.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर समाहरणालय में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. समाहरणालय रोड में जहां बैरिकेडिंग करायी गयी है, वहीं समाहरणालय के प्रवेश द्वार पर दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. पूर्वी गेट पर पंचदेवरी के बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति एवं पश्चिमी गेट पर कुचायकोट के बीडीओ दीपचंद्र जोशी को तैनात किया गया है.
इसी प्रकार समाहरणालय के सभी मार्गों में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है, जिनके द्वारा सुरक्षा को लेकर पल-पल की स्थिति पर नजर रखी जायेगी. समाहरणालय में समीक्षा बैठक को लेकर पल-पल की स्थिति पर नजर रहेगी. कार्यालय के कर्मी से लेकर पदाधिकारी तक को पहचानपत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. बिना पहचानपत्र किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
देवापुर में विकास कार्यों का मुआयना करेंगे सीएम
देवापुर(गोपालगंज) : मुख्यमंत्री शुक्रवार को देवापुर आयेंगे. उनके आगमन को लेकर देवापुर हाइस्कूल के प्रांगण से लेकर आसपास के क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है. हाइवे की बगल में सीएम के संबोधन के लिए बना खास मंच लोगों को आकर्षित कर रहा है. मुख्यमंत्री शुक्रवार को जिले के दो सौ करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर बरौली प्रखंड के देवापुर हाइस्कूल का नजारा ही बदल गया है.
स्कूल परिसर स्थित तालाब का जहां सौंदर्यीकरण किया गया है, वहीं पास में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल रूप दिया गया है. सड़क, तालाब और स्कूल के चारों ओर महोगनी के पेड़ से सजावट की गयी है, वहीं बैनर और पोस्टर से भी प्रकृति आभा की झलक दिखाने का प्रयास किया गया है. मंच की बगल में दो हेलीपैड बनाये गये हैं. सीएम के कार्यक्रम में दो हेलीकॉप्टर भी पहुंचेंगे.
जल-जीवन-हरियाली जागरूकता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
देवापुर. जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देवापुर से जल-जीवन-हरियाली अभियान का जहां शुभारंभ करेंगे, वहीं जागरूकता सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे. इसको लेकर देवापुर में तैयारी पूरी कर ली गयी है. सीएम पूरी हो चुकी योजनाओं के साथ-साथ दो सौ करोड़ रुपये की 104 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत सीएम विजयीपुर के बंधौरा घाट में 28.277 लाख, हथुआ के लाइन बाजार में 92.393 लाख, मांझा के बंगरा में 29.92 लाख, पंचदेवरी के सेमरिया 128.87 लाख, फुलवरिया के चुरामन चक में 183.77, फुलवरिया पंचायत में 118.95 लाख, सिधवलिया के शेर में 56.553 लाख सहित कुल 104 योजनाओं को शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे.
सभा में होगी तीन स्तरों की सुरक्षा व्यवस्था
सीएम की सभा में तीन स्तरों की सुरक्षा व्यवस्था होगी. सीएम जहां जेड पल्स सुरक्षा में होंगे, वहीं सभा स्थल और आसपास तीन स्तरों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को देवापुर में उनकी सुरक्षा को लेकर आयी टीम ने स्थल का दौरा कर आवश्यक निर्देश दिया. उन लोगों ने बताया कि जेड प्लस सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री का दौरा होगा.
गुरुवार को डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज कुमार तिवारी, एसडीओ, बीडीओ डॉ संजय कुमार आदि ने हेलीपैड से लेकर सभा स्थल पर भी टीम पहुंच कर आवश्यक निर्देश दिया. इधर, जदयू के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह, पूर्व जदयू के जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह, प्रभाकर कुंअर, अभय पांडेय सहित एनडीए के नेता व कार्यकर्ता आदि ने भी कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया.
देवापुर में चौथी बार आ रहे हैं सीएम नीतीश
देवापुर. मुख्यमंत्री का देवापुर में यह चौथा दौरा है. देवापुरवासियों को अपने सीएम से गहरा लगाव है. जदयू नेता सह बैकुंठपुर के पूर्व विधायक गांव में हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर एक पखवारे से दिन-रात मेहनत में लगे हुए हैं.
इधर, सीएम के आगमन से जिलावासियों को उम्मीद है कि इन घोषित योजनाओं के अलावा भी विकास से जुड़ी अन्य योजनाओं की भी घोषणा करेंगे. अब तक घोषित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ ही मुख्यमंत्री लोगों के जीवन को और सुगम और प्रभावी बनाने के लिए कुछ घोषणाएं कर सकते हैं.
सीएम की सभा में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए शुक्रवार को एनएच 28 पर परिचालन वनवे होगा. इसके लिए एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बरौली पुलिस को आदेश दिया है. मिर्जापुर मोड़ से लेकर पथरा तक हाइवे पर बड़े वाहनों का परिचालन वनवे रहेगा. सुबह नौ बजे से मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान के एक घंटे बाद तक प्रशासन का यह आदेश जारी रहेगा. इस दौरान हाइवे पर परिचालन उत्तरी लेन से होगा.
मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के वरीय अधिकारी रहेंगे उपस्थित
कार्यक्रम में सीएम के अलावा सूबे के कई वरीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे. सीएम के साथ पहुंचने वाले पदाधिकारियों में प्रदेश के मुख्य सचिव दीपक कुमार, ऊर्जा विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, ग्रामीण विभाग बिहार के सचिव अरविंद कुमार चौधरी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस, कृषि विभाग के सचिव एन श्रवण कुमार, सीएम के आप्त सचिव मकसूद आलम, सीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल प्रसाद उपस्थित रहेंगे.
आरटीपीएस की होगी गहन समीक्षा
सीएम की समीक्षा बैठक में आरटीपीएस के कार्यो की गहन समीक्षा होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा बेहतर तैयारियां की गयी हैं. वहीं आरटीपीएस के तहत दी जाने वाली सेवाओं को निर्धारित अवधि में मुहैया नहीं कराये जाने वाले अधिकारियों में कार्रवाई का संशय बना हुआ है. ऐसे तो कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को लेकर आम लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है. इसके साथ ही अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें