18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक से जा रहे हेडमास्टर की ट्रक से कुचलकर मौत

गोपालगंज :नगर थाने के चैनपट्टी गांव के पास सोमवार की सुबह बाइक से उत्क्रमित मिडिल स्कूल अमवा मौजम में पढ़ाने जा रहे हेडमास्टर की ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी. हादसे के बाद एनएच 28 पर वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. वहीं चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. मृत हेडमास्टर की पहचान […]

गोपालगंज :नगर थाने के चैनपट्टी गांव के पास सोमवार की सुबह बाइक से उत्क्रमित मिडिल स्कूल अमवा मौजम में पढ़ाने जा रहे हेडमास्टर की ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी. हादसे के बाद एनएच 28 पर वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. वहीं चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. मृत हेडमास्टर की पहचान सदर प्रखंड के बसडीला गांव के निवासी 55 वर्षीय बलिराम यादव के रूप में की गयी.

हादसे की सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया है. इस मामले में ट्रकचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. परिजनों के मुताबिक हेडमास्टर अपने भाई के साथ मिडिल स्कूल जा रहे थे.
बसडीला गांव से निकलकर एनएच 28 पर चढ़ते ही कि अनियंत्रित दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार बलिराम यादव और उनके भाई को कुचल दिया, जिससे बलिराम यादव की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनके भाई मामूली रूप से जख्मी हो गये. हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एनएच पर वाहनों का परिचालन शुरू करा दिया. नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय ने कहा कि पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चालक की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.
हेलमेट को तोड़कर सिर में लगी थी चोट : हादसा इतना दर्दनाक था कि शिक्षक कि हेलमेट भी टूट गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक, बाइक और हेलमेट को बरामद कर लिया है. नगर थाने की पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर ही सिर में अधिक चोट लगने के कारण मौत हो गयी. हादसे के वक्त मृतक के सिर में ही हेलमेट था, लेकिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.
पीड़ित परिवार को मिलेगी सहायता : डीइओ
हादसे में प्रधानाध्यापक की मौत की खबर मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी.
आसपास के स्कूलों के शिक्षक सदर अस्पताल में पहुंच गये. स्थिति को भांपते हुए अस्पताल प्रशासन ने शव काे पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. प्रधानाध्यापक की मौत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संघमित्रा वर्मा ने कहा कि दुखद इस घड़ी में शिक्षा विभाग पीड़ित परिवार के साथ है. मृतक के आश्रित को सरकार की ओर से मिलनेवाली सहायता हर संभव नियमानुसार मुहैया करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें