Advertisement
मीरगंज में मिले डेंगू के तीन नये रोगी
मीरगंज : मीरगंज में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. इलाके में हर रोज नये मरीज मिल रहे हैं. शहर के लोगों को चपेट में लेने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र के बड़कागांव, फतेहपुर आदि गांवों के लोगों को डेंगू ने चपेट में लेना शुरू कर दिया है. बीमार ग्रामीणों का इलाज […]
मीरगंज : मीरगंज में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. इलाके में हर रोज नये मरीज मिल रहे हैं. शहर के लोगों को चपेट में लेने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र के बड़कागांव, फतेहपुर आदि गांवों के लोगों को डेंगू ने चपेट में लेना शुरू कर दिया है.
बीमार ग्रामीणों का इलाज पटना, गोरखपुर आदि बड़े शहरों के सरकारी व निजी अस्पतालों में चल रहा है. पीड़ितों की सेहत व इलाज में होने वाले खर्च को लेकर परिजन चिंतित व परेशान हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हथुआ अस्पताल में डेंगू की जांच के लिए शिविर लगाया गया, जिसमें 70 संदिग्ध मरीजों की जांच की गयी, जिसमें तीन लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
एसडीएम ने की बैठक, रोकथाम के दिये निर्देश : डेंगू पर कारगर रोकथाम को लेकर एसडीएम अनिल कुमार रमण ने प्रखंड, नगर पंचायत, पीएचसी, एपीएचसी आदि के पदाधिकारियों, कर्मियों व नगरवासियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डेंगू के पनपने, फैलने व उसके कारगर रोकथाम पर गहन चर्चा की गयी. इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये.
गांवों में नहीं हो रहा फॉगिंग व छिड़काव
ग्रामीण इलाकों में डेंगू के दर्जन भर मरीजों के मिलने के बावजूद गांवों में फॉगिंग व छिड़काव अभी शुरू नहीं हो पाया है. डेंगू के लगातार बढ़ रहे मरीजों से ग्रामीण क्षेत्र के लोग दहशत में हैं.
बड़कागांव, फतेहपुर क्षेत्र के मुखिया अमरशक्ति सिंह, बीडीसी दीपू कुमार शर्मा आदि ने बताया कि लोगों को दिन में काटने वाले डेंगू मच्छर से बचने को आजुबाजू में साफ-सफाई, मच्छरदानी का प्रयोग, पूरी बांह के कपड़े पहनने व जलजमाव पर केरोसिन के छिड़काव सहित तेज बुखार होने पर डॉक्टर से तुरंत परामर्श लेने को जागरूक किया जा रहा है. प्रशासन से क्षेत्र में फॉगिंग व छिड़काव कराने की गुहार लगायी गयी है.
दो सौ से अधिक लोग बीमार
उचकागांव. मीरगंज नगर क्षेत्र में डेंगू से करीब दो सौ से भी अधिक लोग पीड़ित हैं. हालांकि यह सरकारी आंकड़ा नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है. डेंगू पीड़ितों में अंकुर कुमार गुप्ता, काजल कुमारी, निकू सोनी, वार्ड सात के युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के परिवार में भी तीन लोगों को डेंगू होने की पुष्टि की गयी है. कचहरी रोड निवासी राजेश कुमार, पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद आदि डेंगू से बीमार हैं.
चेत जाता प्रशासन तो नहीं फैलती महामारी
एक पखवारा पूर्व हुए लगातार बारिश के बाद नगर प्रशासन सजग हो जाता तो आज नगरवासियों को इस समस्या से नहीं जूझना पड़ता और न ही डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी मीरगंज में यह विकराल रूप ले पाती. मीरगंज में डेंगू बीमारी के विकराल रूप लेने के बाद अब महामारी का खतरा बढ़ने लगा है. इससे नगरवासियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. महामारी के खतरे को भांपते हुए नगर पंचायत प्रशासन के साथ-साथ बड़े अधिकारी भी अब मीरगंज की ओर रुख कर रहे हैं.
क्या कहते हैं उपाध्यक्ष
शहर में फॉगिंग, छिड़काव, उड़ाही व नियमित साफ-सफाई करायी जा रही है. प्रज्ञा नगर सरोवर में गिर रहे नालियों के पानी व अन्य समस्याओं के निबटारे को लेकर भी नगर पंचायत गंभीर है. यथाशीघ्र नालियों का बहाव मोड़कर समस्याओं का निबटारा करा दिया जायेगा.
धनंजय यादव, उपाध्यक्ष, नगर पंचायत, मीरगंज
बोले एसडीएम
मीरगंज शहर में डेंगू से बचाव को लेकर प्रशासनिक स्तर हर संभव कदम उठाया जा रहा है. प्रतिदिन फॉगिंग कराने का निर्देश दिया गया है. प्रभावित इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है.
अनिल कुमार रमण, एसडीओ, हथुआ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement