13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीरगंज के खरगी में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या

मीरगंज : मीरगंज के छाप-खरगी हरिजन टोली के पास गोपालगंज-सीवान मुख्य सड़क एनएच 85 पर दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. युवक के सिर व कनपटी में गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान छपरा जिले के मशरक थाने के शेरुकहां गांव के […]

मीरगंज : मीरगंज के छाप-खरगी हरिजन टोली के पास गोपालगंज-सीवान मुख्य सड़क एनएच 85 पर दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. युवक के सिर व कनपटी में गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान छपरा जिले के मशरक थाने के शेरुकहां गांव के विभूति रंजन पांडेय के पुत्र अनूप रंजन उर्फ मिलन पांडेय (32 वर्ष) के रूप में की गयी है.

वह अपने ननिहाल खरगी गांव के स्व. विश्वनाथ सिंह के यहां रहता था. घटना सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों व मृतक के परिजनों ने बताया कि अनूप अपने ननिहाल से कार से अपने घर शेरुकहां जाने को निकला था. रास्ते में छाप-खरगी हरिजन टोली के पास एनएच 85 पर घात लगाये दो बाइक सवार अपराधी गोली मारकर विपरीत दिशा की ओर फरार हो गये.
हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. हत्या की खबर मिलते ही परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक की कार व मोबाइल शव के पास पड़ा हुआ था. देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गयी. हत्या से आक्रोशित लोग अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर हंगामा करने लगे.
सड़क जाम की भी स्थिति बनने लगी. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या को अंजाम देने से पहले कांड में संलिप्त अपराधी अनूप की रेकी किये थे. इसके बाद छाप-खरगी मोड़ पर गांजा व अन्य नशे का सेवन कर हत्या की तैयारी की गयी थी. उन्हें पहले से अनूप की गतिविधियों व ननिहाल से अपने गांव जाने की जानकारी थी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है. मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का लगता है. कांड की पड़ताल व छापेमारी जारी है. यथाशीघ्र संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, मीरगंज(गोपालगंज)
पटना कोचिंग में पढ़ाता था अनूप, मचा कोहराम
पोस्टमार्टम के बाद अनूप का शव गांव आते ही कोहराम मच गया. परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे.
अनूप पटना कोचिंग में पढ़ाता था. सबकी जुबान पर एक ही दर्द था कि अब घर-परिवार को कौन सम्हालेगा. नाते-रिश्तेदार समझाने-बुझाने में लगे हुए हैं. मृतक के पिता विभूति रंजन ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उधर, पुलिस प्रेम प्रसंग व भूमि विवाद को केंद्र में रख कर मामले की पड़ताल कर रही है. थानाध्यक्ष के अनुसार मामला प्रेम-त्रिकोण का लगता है. कनेक्शन पटना का है अथवा स्थानीय इसकी जानकारी जुटायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें