गोपालगंज : मीरगंज के गिट्टी-बालू कारोबारी से कुख्यात विशाल सिंह ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग कर दहशत फैला दी है. 48 घंटे में रंगदारी की राशि नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी है. कुख्यात के इस धमकी से भयभीत कारोबारी ने पुलिस कप्तान मनोज तिवारी से मिलकर कार्रवाई की अपील की है. पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेकर विशाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Advertisement
गिट्टी कारोबारी से कुख्यात विशाल ने मांगी रंगदारी
गोपालगंज : मीरगंज के गिट्टी-बालू कारोबारी से कुख्यात विशाल सिंह ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग कर दहशत फैला दी है. 48 घंटे में रंगदारी की राशि नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी है. कुख्यात के इस धमकी से भयभीत कारोबारी ने पुलिस कप्तान मनोज तिवारी से मिलकर कार्रवाई की अपील […]
वहीं, मीरगंज में कारोबारियों की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हथुआ थाना क्षेत्र के बरवाकपरपुरा गांव के रहने वाले गिट्टी कारोबारी गौरव सिंह से रंगदारी की राशि मांगी गयी है.
रंगदारी मांगे जाने के बाद जदयू के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक मंजीत सिंह के साथ पुलिस कप्तान से मिलकर स्थिति को अवगत कराया गया है. इससे पूर्व हथुआ-मीरगंज मुख्य पथ पर स्थित गिट्टी-बालू व सिमेंट कारोबारी भानू प्रताप सिंह से भी पिछले सप्ताह रंगदारी मांगी गयी थी. विशाल सिंह ने रंगदारी नहीं देने पर विनोद गुप्ता को गोली मार दी थी. इस घटना के बाद विशाल सिंह प्रतिमाह करोड़ों रुपये की रंगदारी वसूल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement