गोपालगंज : शहर के अरार चौक से सेमरा तक जाने वाले ओल्ड एनएच-85 के चौड़ीकरण और मरम्मत के लिए सरकार की ओर से 20.11 करोड़ की राशि का आवंटन पथ निर्माण विभाग को प्राप्त हो गया है. ओल्ड हाइवे की मरम्मत के साथ इसे चौड़ा भी किया जायेगा. एनएचएआइ ने इस सड़क को पथ निर्माण को स्थानांतरित कर दिया है. अब ओल्ड हाइवे, पथ निर्माण विभाग का हो गया है.
Advertisement
ओल्ड नेशनल हाइवे के निर्माण के लिए 20.11 करोड़ की राशि आवंटित
गोपालगंज : शहर के अरार चौक से सेमरा तक जाने वाले ओल्ड एनएच-85 के चौड़ीकरण और मरम्मत के लिए सरकार की ओर से 20.11 करोड़ की राशि का आवंटन पथ निर्माण विभाग को प्राप्त हो गया है. ओल्ड हाइवे की मरम्मत के साथ इसे चौड़ा भी किया जायेगा. एनएचएआइ ने इस सड़क को पथ निर्माण […]
इसके अलावे मीरगंज शहर से लेकर जिगना ढाला तक पथ निर्माण विभाग के हवाले होने से अक्तूबर से कार्य शुरू होने की उम्मीद जगी है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने पहले से मरम्मत के लिए जारी टेंडर को रद्द करते हुए 19 सितंबर को पुन: टेंडर कराने की बात कही है.
अरार चौक से सेमरा तक लगभग 4.3 किमी लंबी इस सड़क की मरम्मत पिछले पांच वर्षों से ठप थी. इस जर्जर सड़क के लिए सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन के स्तर से लगातार पत्राचार किया गया था. ध्यान रहे कि ओल्ड हाइवे की दुर्दशा के कारण रोज बाइक व साइकिल सवार घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे थे. अगस्त माह में यहां घायल होने से 13 लोगों को गोरखपुर जैसे शहरों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एनएचएआइ से इस सड़क के स्थानांतरित होते ही इसके मरम्मत के लिए कार्यादेश जारी हुआ. जब चौड़ीकरण के लिए 20.11 करोड़ की राशि मिली, तो इसके लिए अब टेंडर प्रक्रियाधीन है.
यहां सर्वाधिक खराब थी सड़क
शहर के डॉ कौशल्या चौक से लेकर सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन के आवास तक हाइवे पर तालब बना हुआ है. सड़क में तालाब है कि तालाब में सड़क कहना मुश्किल है. सर्वाधिक हादसे भी यही हो रहा है. वैसे तो यह सड़क तुरकहां, सेमरा तक जर्जर स्थिति में है. उसी तरह मीरगंज शहर में भी जर्जर सड़क पर रोज घटनाएं हो रहीं. जर्जर होने के कारण वाहन चालकों और शहर के लोगों में आक्रोश दिख रहा.
68.98 लाख की हुई थी स्वीकृति
ओल्ड हाइवे के मरम्मत के लिए अधीक्षण अभियंता सारण अंचल के पत्रांक 930 दिनांक चार सितंबर से 68.98 लाख रुपये का आवंटन दिया गया था. इसके लिए सीवान के मैरवां की कंपनी मेसर्स आदर्श कंस्ट्रक्शन को कार्यादेश दिया गया था. इस बीच सरकार से इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए राशि का आवंटन होने से अब सड़क के लिए दोबारा टेंडर की प्रक्रिया होनी है.
एलाइमेंट बदलने से जर्जर हुई हालत
शहर के अरार चौक से आंबेडकर चौक होकर थावे की ओर जाने वाली यह सड़क एनएच-85 थी. अब एनएचएआइ हाइवे का एलाइमेंट बदलकर गोपालगंज से बाइपास सेमरा गांव के पश्चिम होकर तुरकाहां, फतहा, तकिया होकर बंजारी बबलू पेट्रोलियम के पास एनएच-28 में जोड़ रहा, तो मीरगंज से बाइपास बनाकर जिगना ढाला तक 3.2 किमी सड़क को ओल्ड हाइवे में जर्जर स्थिति में छोड़ दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement