गोपालगंज : दुर्गापूजा को लेकर शहर में पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया है. इस बार न्यू राज दल बंजारी चौक पर लंदन के आल्वर्ट हॉल के आकार का पंडाल दिखेगा. यहां बन रहे 70 फुट ऊंचे पंडाल में इस बार माता रानी का दरबार सजेगा. पंडाल का आकर भुवनेश्वर के रसूलगढ़ में वर्ष 2018 में बने पंडाल के समान होगा. पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया है.
Advertisement
बंजारी पूजा पंडाल में दिखेगा लंदन के आल्वर्ट हॉल का आकार
गोपालगंज : दुर्गापूजा को लेकर शहर में पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया है. इस बार न्यू राज दल बंजारी चौक पर लंदन के आल्वर्ट हॉल के आकार का पंडाल दिखेगा. यहां बन रहे 70 फुट ऊंचे पंडाल में इस बार माता रानी का दरबार सजेगा. पंडाल का आकर भुवनेश्वर के रसूलगढ़ में वर्ष […]
पंडाल और प्रतिमा निर्माण में 18 कारीगर लगे हुए हैं. न्यू राज दल 35 वर्षों से बंजारी में पंडाल पूजा करते आ रहा है. इस बार भी पंडाल और प्रतिमा को आकर्षक और खास रूप देने के लिए पूजा समिति से लेकर कारीगर तक लगे हुए हैं. पंडाल का निर्माण 70 फुट ऊंचा और 60 फुट चौड़ा कराया जायेगा.
समिति के कोषाध्यक्ष अशरफी साह ने बताया कि पंडाल और सजावट पर 20 लाख रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है. पंडाल निर्माण का कार्य बंगाल के कटवा जिले के संदीप पाल की देख-रेख में कराया जा रहा है. बंगाल के नदिया जिला के कारीगर संजय पाल अपने सहयोगियों के साथ मूर्ति बनाने में लगे हैं. लाइटिंग और सजावट का जिम्मा राज लाइट हजियापुर को दिया गया है.
न्यू राज दल प्रत्येक साल पूजा पंडाल को आकर्षक रूप देकर जहां चर्चित रहा है, वहीं हर साल कुछ न कुछ नया प्रयोग भी पूजा समिति करती आ रही है. समिति के अध्यक्ष सुबास सिंह ने कहा कि इस बार पर्यावरण संरक्षण का संदेश पंडाल से दिया जायेगा. पर्यावरण प्रदूषित न हो, इसके लिए इस बार अत्यंत कम मात्रा में थर्मोकोल का उपयोग किया जा रहा है. वातावरण और हमारे आस-पास स्वच्छता रहे, इसके लिए मां के दर्शन करने पहुंचनेवाले सभी भक्तों को स्वच्छता का संदेश दिया जायेगा.
इसको सफल बनाने में समिति के सचिव रामकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अशरफी साह, उपेंद्र पाल, नागेंद्र सिंह सहित सभी सदस्य लगे हैं.समिति ने बच्चों के मनोरंजन के लिए भी तैयारी की है. पंडाल परिसर के अलावा पंडाल की ओर पहुंचनेवाली सभी सड़कों को विशेष लाइट से सजाया जायेगा. कोषाध्यक्ष ने बताया कि चिंपैंजी का कार्टून बच्चों को लुभायेगा. वहीं, आपात स्थिति के लिए प्राथमिक उपचार का प्रबंध भी रहेगा.
पंडाल और पूजा
पूजा की शुरुआत- 1984
कुल अनुमानित लागत- 20 लाख
पंडाल पर खर्च- 15 लाख
प्रतिमा पर खर्च- 1.5 लाख
सजावट पर खर्च- 3.5 लाख
कहती है पूजा समिति
भव्य पंडाल में भक्त माता का दर्शन करें, उन्हें कोई परेशानी न हो, इसके लिए विशेष ध्यान रखा जायेगा. इस बार भक्तों से आग्रह किया जायेगा कि वे पंडाल से लेकर अपने आस-पास को स्वच्छ रखने में सहयोग करें.
सुबास सिंह, अध्यक्ष, न्यू राज दल, बंजारी, गोपालगंज.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement