गोपालगंज : आर्थिक अपराध इकाई (ईडी) की छापेमारी में जल संसाधन विभाग के फरार मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह के गंडक कॉलोनी स्थित सरकारी आवास से लाखों रुपये कैश व भारी मात्रा में कीमती जेवरात मिली है. ईडी की टीम देर रात तक कैश को मिलाने में जुटी रही. वहीं बरामद जेवरात की कीमत का आकलन नहीं हो सका है.
ईडी की टीम नवनिर्मित आवास के अलावा अभियंता के कार्यालय में छापेमारी की है. छापेमारी का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. छापेमारी के दौरान ईडी की टीम के साथ सदर एसडीपीओ नरेश पासवान के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे. वहीं सीआइडी विभाग के डीआइजी ने देर रात मृतक ठेकेदार के घर पहुंचकर बेटे राणा प्रताप सिंह से बंद कमरे में गहन पूछताछ की है. अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम जल संसाधन विभाग के फरार अधीक्षण अभियंता जितेंद्र सिंह, कार्यपाल अभियंता सत्येंद्र सिंह और मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह के पैतृक घर व ससुराल में भी छापेमारी करने की तैयारी में है.