गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में बरौली थाना क्षेत्र के नेउरी पुल के समीप बाइक लूटकर भाग रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया. पकड़े गये दोनों युवकों के हाथ-पैर को बांधकर आक्रोशित लोगों ने जमकर पिटाई की. लुटेरों के पकड़े जाने और पिटाई किये जाने की सूचना पाकर पहुंची माधोपुर ओपी पुलिस ने दोनों युवकों की जान बचा ली. पुलिस के पहुंचने में थोड़ी सी देर होती, तो आक्रोशित भीड़ मार डालती.
इलाके में लगातार हो रही लूट और चोरी की घटना से लोग आक्रोशित थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के फतेपुर गांव निवासी अमित मिश्रा अपनी बाइक से बरौली एजेंसी में सर्विसिंग कराने जा रहे थे. रास्ते में नेउरी पुल के पास पहले से घात लगाकर मौजूद लुटेरों ने चाकू का भय दिखाकर बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया. युवक से बाइक लूटने के बाद दोनों भागने लगे. इस बीच पीड़ित बाइक सवार ने शोर मचायी. जिसके बाद आसपास के लोगों ने दोनों लुटेरों का पीछा करते हुए नौतन बाजार के पास पकड़ लिया.
पकड़े गये दोनों युवकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड निवासी राकेश कुमार सिंह व राहुल कुमार सिंह बताये गये. ओपी प्रभारी भोला पासवान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पकड़े गये दोनों युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है.