फुलवरिया : प्रखंड के बथुआ बाजार स्थित राजकीय प्राथमिक मकतब विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सोमवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की. गुस्साये छात्र-छात्राओं का आरोप था कि विद्यालय भवन काफी जर्जर हो चुका है.
Advertisement
स्कूल भवन निर्माण के लिए किया प्रदर्शन
फुलवरिया : प्रखंड के बथुआ बाजार स्थित राजकीय प्राथमिक मकतब विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सोमवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की. गुस्साये छात्र-छात्राओं का आरोप था कि विद्यालय भवन काफी जर्जर हो चुका है. इससे वे दहशत के माहौल में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. कब क्षतिग्रस्त विद्यालय की […]
इससे वे दहशत के माहौल में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. कब क्षतिग्रस्त विद्यालय की छत नीचे गिर जाये, कहां नहीं जा सकता. छात्र-छात्राओं का आरोप था कि शिक्षा विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.
कई बार प्रधानाध्यापक मो अजीमुल्लाह अंसारी द्वारा लिखित शिकायत के साथ-साथ मौखिक रूप से शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन को भवन निर्माण के लिए कहा गया, बावजूद इसके आज तक न किसी शिक्षा विभाग के अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधियों ने इस क्षतिग्रस्त मकतब विद्यालय के निर्माण को लेकर पहल की.
छात्र-छात्राओं का कहना था कि बारिश जब होती है, तो उन्हें खड़े होकर पढ़ाई करनी पड़ती है. इस परेशानी को देखकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा चंदा इकट्ठा कर करकट लगाया गया. इससे थोड़ी सहूलियत तो हुई, लेकिन जर्जर स्कूल भवन के ध्वस्त होकर गिरने की आशंका से वे हमेशा सहमे रहते हैं.
उधर, हंगामा व प्रदर्शन की सूचना पाकर बथुआ बाजार के पैक्स अध्यक्ष व समाजसेवी आफताब आलम ने पहुंच कर बच्चों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मौके पर रूबीना खातून, सानिया खातून, एजाज अहमद, शांति कुमारी, सपना कुमारी, दिलवर शमीम, खुशबू कुमारी, अफसाना खातून, ज्योति कुमारी, पूजा कुमारी, सुमन कुमार व अभय कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement