गोपालगंज : बिहार के गोपालगंजमें विशंभरपुर थाना क्षेत्र के खेममटिहनिया गांव में सोमवार की देर रात एक बारात में ऑर्केस्ट्रा देखने के दौरान फरमाइशी गाने को लेकर उपजे विवाद में 35 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद बारात में अफरातफरी मच गयी. मृतक इसी गांव के निवासी महेश्वर प्रसाद का पुत्र मुकेश प्रसाद बताया गया है. हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद करने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
मृतक के पिता महेश्वर प्रसाद ने बताया कि उनके गांव के बाहर टोला पर बारात आई हुई थी. वही बारात में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. इसी ऑर्केस्ट्रा में उनका पुत्र मुकेश प्रसाद भी गया था. वही उसे गांव के ही एक युवक ने सरेआम गोली मार दी. जिससे मुकेश की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक के पिता के मुताबिक उनके बेटे का पूर्व से किसी से कोई विवाद नहीं था. वारदात के बाद आरोपित युवक फरार हो गया.
वहीं, ग्रामीणों के मुताबिक ऑर्केस्ट्रा में गाना फरमाईश का दौर चल रहा था. इसी फरमाइशी गाने को लेकर विवाद हुआ और फिर गांव के ही युवक ने गोली मार दी. घटना के कई घंटे बाद पुलिस जांच के लिए पहुंची. विशंभरपुर पुलिस घटना में किसी तरह के आवेदन नहीं मिलने की बात बता रही है. मंगलवार की दोपहर में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया. वहीं एसपी राशिद जमां ने इस पूरे मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया.