ऑर्केस्ट्रा को लेकर हुई थी मारपीट, गुस्से में चालक ने घटना को दिया अंजाम
मीरगंज (गोपालगंज) : मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी नैन उत्तर टोले में मंगलवार की देर रात शादी समारोह में ऑर्केस्ट्रा के दौरान फरमाइशी गानों को लेकर झड़प के दौरान बेलगाम स्कॉर्पियो ने चार बरातियों को कुचल डाला.
इनमें दो की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो बराती घायल हो गये. मृतकों की पहचान समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने के जितवापुर निजामत निवासी प्रमोद शर्मा के पुत्र सोमू शर्मा व रवींद्र प्रसाद मंडल के पुत्र अमरजीत प्रसाद के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को छपरा गुदरी बाजार के शंकर शर्मा के बेटे की बरात मटिहानी नैन उत्तर टोले के सुदामा शर्मा के यहां आयी हुई थी.
ऑर्केस्ट्रा के दौरान दौरान कुर्सी पर बैठने व फरमाइशी गाना बजाने को लेकर बरातियों व ग्रामीणों में िववाद हुआ. बराती व ग्रामीण गांव की ओर लौटने लगे, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात स्कॉर्पियो ने सड़क पर चल रहे बरातियों को कुचल दिया. इससे दो बरातियों की मौके पर ही मौत हो गयी.