गोपालगंज : छठु चौधरी की हत्या पूरे प्लानिंग के साथ की गयी है. युवक की हत्या मुंह पर कपड़ा रखकर करने की बात सामने आ रही है. पुलिस हत्या में शामिल युवकों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
Advertisement
परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़, ग्रामीणों में आक्रोश
गोपालगंज : छठु चौधरी की हत्या पूरे प्लानिंग के साथ की गयी है. युवक की हत्या मुंह पर कपड़ा रखकर करने की बात सामने आ रही है. पुलिस हत्या में शामिल युवकों की तलाश में छापेमारी कर रही है. फिलहाल सभी भूमिगत बताये जा रहे. 10 जून की शाम छठु को बुलाने पहुंचे दिलीप और […]
फिलहाल सभी भूमिगत बताये जा रहे. 10 जून की शाम छठु को बुलाने पहुंचे दिलीप और उसके साथियों ने कहा था कि रात में ही लौटकर आ जायेंगे. छठु इन पर भरोसा कर घर से निकला. उसके बाद लौटकर नहीं आया. छठु की मौत से उमा चौधरी के घर का दीपक बूझ गया है. छठु अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. छठु की मौत से परिवार के लोग सदमे में है. उसकी मां दुलारिया देवी बार-बार बेहोश हो जा रही.
आस-पड़ोस की महिलाएं उन्हें समझाने में जुटी थी. आरोपितों ने दो दिनों से बंद कमरे में युवक के शव को छिपा कर रखा था. जब पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ कर शव को बाहर निकाला, तो पिता उमा चौधरी शव को देख कर बेहोश हो गया. इकलौते पुत्र की हत्या कर देने का बार-बार आरोप दिलीप यादव व उसके परिजनों पर लगाने लगा. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी है.
मजदूरी कर छठु को पाला था कि वह बुढ़ापे में माता-पिता के लाठी का सहारा बनेगा. मृतक की मां बताती हैं कि छठु बरात में जाने से इन्कार कर रहा था, लेकिन आरोपित उसे जबर्दस्ती लेकर गये. मृतक के तीन बहनें हैं, जिसमें दो बहनों की शादी हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement