Advertisement
गोपालगंज : मतदाताओं ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड, जमकर बरसे वोट
गोपालगंज : गोपालगंज के वोटरों ने छठे चरण में पिछला सारा रिकार्ड तोड़ दिया. अपने वोट के दम पर नया कीर्तिमान स्थापित किया. वोटरों के पांव को न तो लू और न धूप रोक पायी और नहीं बीमारी. लाचार से लेकर बुजुर्ग तक वोट देने में आगे रहे. पिछले लोकसभा चुनाव में 54.7 प्रतिशत मतदान […]
गोपालगंज : गोपालगंज के वोटरों ने छठे चरण में पिछला सारा रिकार्ड तोड़ दिया. अपने वोट के दम पर नया कीर्तिमान स्थापित किया. वोटरों के पांव को न तो लू और न धूप रोक पायी और नहीं बीमारी. लाचार से लेकर बुजुर्ग तक वोट देने में आगे रहे. पिछले लोकसभा चुनाव में 54.7 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो इसबार शाम छह बजे तक बढ़कर 59.20 प्रतिशत पहुंच गया.
सर्वाधिक वोट बैकुंठपुर विधानसभा में पड़ा, जहां 57.95 फीसदी वोट पड़े. सबसे कम सदर विधानसभा क्षेत्र में 45.74 फीसदी वोट रेसियो रहा. इससे लगता है कि शहर के लोग मतदान करने कम निकले. दर प्रखंड के सेमराही व कुचायकोट के भरथिया के वोटरों ने अपनी नाराजगी जताते हुए वोट का बहिष्कार किया. प्रशासन ने उन्हें मनाया तो दोपहर दो बजे से मतदान शुरू हुआ जो देर रात तक चला.
सुबह छह बजे से ही ग्रामीण इलाकों के मतदान केंद्र पर वोटरों की कतार लग गयी. वोटर एक-एक वोट का महत्व समझते हुए अपने वोट का प्रयोग किये. चुनाव आयोग के तरफ से चलाये गये जागरूकता अभियान का असर दिखा. उम्मीद के अनुरूप अपने घर से निकले और वोट किये. प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे.
इसके बाद भी हजियापुर वार्ड नं 27 के मतदान केंद्र पर हंगामा कर रहे युवक जीवन साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तो वियजीपुर के कुरथिया में मतदाताओं को एक पक्ष के द्वारा वोट नहीं करने के लिए रोकने की भी बात सामने आयी. हालांकि एक- एक मतदान केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल और सुरक्षा के इंतजाम थे. दियारा और शहर में घुड़सवार फोर्स गश्त करती रही.
यूपी और बिहार के बॉर्डर को सील कर दिया गया था. आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जा रही थी. चुनाव आयोग के प्रेक्षक नीरज के पवन, डीएम अनिमेष कुमार पराशर और एसपी राशिद जमां अधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement