18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

मीरगंज : हथुआ जंक्शन के समीप एक युवती (20 वर्ष) ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी. ट्रेन के आगे कूदते ही युवती की गर्दन धड़ से अलग हो गयी. कलाई में घड़ी बांधे युवती के शव के पास से पुलिस ने कॉपी-किताब, पानी की बोतल व अन्य चीजों से भरा बैग व […]

मीरगंज : हथुआ जंक्शन के समीप एक युवती (20 वर्ष) ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी. ट्रेन के आगे कूदते ही युवती की गर्दन धड़ से अलग हो गयी. कलाई में घड़ी बांधे युवती के शव के पास से पुलिस ने कॉपी-किताब, पानी की बोतल व अन्य चीजों से भरा बैग व चप्पल बरामद किया है.

युवती की पहचान श्रीपुर ओपी क्षेत्र के राजेश सहनी की पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में की गयी है. वह बाबा भूतनाथ कॉलेज बालापुर में इंटर की छात्रा थी. घटना गुरुवार लगभग 11 बजे दिन की है. जंक्शन के एसएस मुकेश सिंह ने बताया कि 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस डायवर्ट हो कर सीवान से हथुआ जंक्शन होते हुए अमृतसर जा रही थी.
इसी बीच लोगों ने जंक्शन के उत्तर दिशा में रेलवे ढाला के निकट एक युवती के आम्रपाली एक्सप्रेस से कट जान देने की सूचना दी. मौके पर पहुंचे रेल पुलिस अधिकारी संतोष यादव, शैलेंद्र राम व पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती ट्रेन के आगे कूदी या ट्रेन से फिसल कर गिरी है, इसकी जांच की जा रही है. प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लगता है.
सुबह घर से कॉलेज जाने को निकली थी प्रियंका
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा रेलवे लाइन के पास मोबाइल से बात कर रही थी. उसी बीच ट्रेन के आगे कूद पड़ी. जंक्शन पर मृतका के रोते-बिलखते भाई सुजीत कुमार व परिजनों ने बताया कि प्रियंका सुबह सात बजे घर से कॉपी-किताब के साथ कॉलेज जाने को निकली थी. हथुआ जंक्शन पर कैसे व क्यों पहुंची, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. उधर, घटना के बाद वहां भीड़ लग गयी. ृतका तीन भाइयों के बीच एकलौती बहन थी.
उसकी मौत से पिता राजेश व माता विंदा देवी सहित भाई सुजीत, मनीष व गोलू का रो-रोकर बुरा हाल है. पड़ोसी व प्रियजन परिजनों को समझाने-बुझाने में लगे हुए हैं.सुबह में घर से कॉलेज जाने को निकली प्रियंका हथुआ जंक्शन पर कैसे व क्यों आयी ये सवाल पुलिस व परिजनों सहित सबके सामने है.
इसके साथ यह भी सवाल है कि उसे फुलवरिया से हथुआ जंक्शन आने में तीन से चार घंटे लग गये? घर से वह कॉलेज गयी कि सीधे हथुआ जंक्शन को निकली या इसके पहले कहीं और भी गयी थी? मौत से पूर्व मोबाइल से उसे बात करते भी देखा गया था तो वह मोबाइल से किससे बात कर रही थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel