गोपालगंज : सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय सिंह को रविवार की देर रात दिल्ली रेफर कर दिया गया. कंटेनर की ठोकर से जख्मी होने के बाद स्थिति नाजुक बतायी गयी है. डॉक्टरों की टीम ने करीब ढाई घंटे के इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया.
Advertisement
सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी दिल्ली हुए रेफर
गोपालगंज : सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय सिंह को रविवार की देर रात दिल्ली रेफर कर दिया गया. कंटेनर की ठोकर से जख्मी होने के बाद स्थिति नाजुक बतायी गयी है. डॉक्टरों की टीम ने करीब ढाई घंटे के इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया. सदर अस्पताल […]
सदर अस्पताल के एंबुलेंस से रात में उन्हें दिल्ली भेजा गया. इधर, पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. कंटेनर में बाइक होने की बात बतायी गयी है.
बताया जाता है कि जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सिंह बाइक से रात के करीब 7.15 बजे सदर अस्पताल आ रहे थे. अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही अरार मोड़ की तरफ से आ रहे कंटेनर ने ठोकर मार दी. कंटेनर के पिछले चक्के की चपेट में चिकित्सा पदाधिकारी का पैर आ गया, जिससे वे मौके पर ही बेहोश हो गये.
आसपास के लोगों की मदद से कंटेनर में फंसे डॉक्टर को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इधर, हादसे की खबर पाकर उपाधीक्षक डॉ पीसी प्रभात, डॉ शशि शेखर सिंह, डॉ रामप्रवेश राय, डॉ कैप्टन एसके झा, डॉ शमीम परवेज, डॉ दयाल, अभिषेक शेखर, डॉ कौशर जावेद, डॉ विशाल कुमार आदि पहुंच गये. इस मामले में नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार का कहना है कि मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement