कटेया : कटेया में दहेज के लिए एक विवाहिता की उसके पति और उसके भाई ने मिलकर हत्या कर दी. हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की नियत से शव को भी जला दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे ससुराल वालों थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने पति और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Advertisement
विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया,पति समेत दो गिरफ्तार
कटेया : कटेया में दहेज के लिए एक विवाहिता की उसके पति और उसके भाई ने मिलकर हत्या कर दी. हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की नियत से शव को भी जला दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे ससुराल वालों थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने पति और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज […]
बताया जाता है कि कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी नगीना प्रसाद ने अपनी बेटी केवली की शादी पांच वर्ष पूर्व कटेया थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी गुल्ली प्रसाद के पुत्र रामनिवास प्रसाद के साथ की थी. शादी के बाद से ही केवली को उसके ससुराल वाले दहेज की खातिर प्रताड़ित करते थे. इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई.
इसी बीच गुरुवार की सुबह नगीना प्रसाद को उसकी बेटी के गांव से किसी ने सूचना दी की आपके बेटी की हत्या कर शव को जला दिया गया है. सूचना मिलते ही केवली के परिजन अहिरौली गांव पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना कटेया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतका के पति रामनिवास प्रसाद और रामस्वरूप प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement