डुमरांव : वीर कुंवर सिंह कृषि काॅलेज में मंगलवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवन पर शिक्षकों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों के द्वारा खासकर उनके जज्बा, रणनीति, बहादुरी पर विशेष चर्चा की गयी. विद्यार्थियों ने इस महाविद्यालय में पढ़ने से अपने को गौरवान्वित महसूस किया तथा बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवन के जज्बे को अपनी पढ़ाई में तथा देश के विकास में लगाने का संकल्प लिया गया.
Advertisement
अद्भुत योद्धा व राष्ट्रनायक थे बाबू कुंवर सिंह
डुमरांव : वीर कुंवर सिंह कृषि काॅलेज में मंगलवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवन पर शिक्षकों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों के द्वारा खासकर उनके जज्बा, रणनीति, बहादुरी पर विशेष चर्चा की गयी. विद्यार्थियों ने इस महाविद्यालय में पढ़ने से अपने को गौरवान्वित महसूस किया तथा […]
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों ने जगदीशपुर पहुंच कर वीर कुंवर सिंह की धरती को नमन किया. मौके पर डॉ डीके सिंह, शिवकुमार चौधरी, डॉ शांतिभूषण, डॉ प्रणव पांडेय, डॉ वीरेंद्र सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे. दूसरी तरफ हरिजी हाता सुपर हंडेड परिसर में वीर कुंवर जयंती मनायी गयी.
उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि प्लस टू राज हाइस्कूल काॅमर्स टीचर अंकेश कुमार सिंह ने कहा कि वीर सपूत कुंवर सिंह की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता. अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए बाबू कुंवर सिंह अंग्रेजी हुकूमत के छक्के छुड़ा दिये थे. लड़ते-लड़ते अपनी कुर्बानी दे दी थी.
गणित शिक्षक केके ओझा ने कहा कि ऐसे वीर सपूत को हम शत-शत नमन करते है. डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे महापुरुषों की जयंती से हमें ऊर्जा प्राप्त होती है. एमके मिश्रा ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह अद्भूत योद्धा व राष्ट्रनायक थे. महारानी उषारानी हाइ स्कूल की शिक्षिका मीरा सिंह मीरा ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह सन् 1857 के गदर के महानायक के रूप में उभरे.
भोजपुरिया माटी में ओज होता है. उस ओज के प्रतीक पुरुष के रूप में बाबू कुंवर सिंह का स्मरण किया जाना चाहिए. मौके पर नेहा, तनु, आकांक्षा, अंशु, विकास, शिवम, मानस सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement