महुआ/राजापाकर : महुआ-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर महुआ थाने के रानीपोखर मवेशी हाट के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को रौंद दिया. इसके बाद ट्रक का चालक ट्रक समेत मौके से भाग निकलने में सफल रहा. मृतकों की पहचान सराय थाने के डुमरी गांव निवासी नवीन पटेल के 30 वर्षीय पुत्र संदीप पटेल और जलेश्वर पासवान के 35 वर्षीय पुत्र राजू पासवान के रूप में की गयी.
Advertisement
रानीपोखर में ट्रक से कुचल कर दो युवकों की गयी जान
महुआ/राजापाकर : महुआ-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर महुआ थाने के रानीपोखर मवेशी हाट के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को रौंद दिया. इसके बाद ट्रक का चालक ट्रक समेत मौके से भाग निकलने में सफल रहा. मृतकों की पहचान सराय थाने के डुमरी गांव निवासी नवीन पटेल के 30 वर्षीय पुत्र […]
दोनों राजमिस्त्री का काम करते थे. सूचना मिलते ही वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ महुआ-हाजीपुर मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सूचना पर महुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर दोनों महुआ-हाजीपुर मार्ग के रानीपोखर मवेशी हाट के समीप सड़क किनारे साइकिल खड़ी कर आपस में बात कर रहे थे, तभी उधर से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी. परिजनों के अनुसार मंगलवार को दोनों हाजीपुर में किसी ठेकेदार से मिलने के लिए घर से निकले थे.
घटना की सूचना पर जुटे लोगों ने महुआ-हाजीपुर मार्ग को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची महुआ थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी को समझा कर शांत कराया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement