18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी से दिल्ली जा रही बस बाइक सवार को रौंदकर मकान में घुसी, एक की मौत, 13 घायल

बरौली : बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के समीप एनएच 28 पर बुधवार की शाम मधुबनी से दिल्ली जा रही बस बाइक सवार को कुचलते हुए मकान में घुस गयी. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बस में सवार करीब 13 यात्री घायल हो गये. घायलों का […]

बरौली : बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के समीप एनएच 28 पर बुधवार की शाम मधुबनी से दिल्ली जा रही बस बाइक सवार को कुचलते हुए मकान में घुस गयी. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बस में सवार करीब 13 यात्री घायल हो गये.

घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया, जहां दो लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. मृतक सिधवलिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के निवासी बृजकिशोर सिंह बताये गये हैं. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को जाम कर दिया.

मुआवजा और बस मालिक व चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को रखकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. उग्र ग्रामीण दुर्घटनाग्रस्त बस में आग लगाने के लिए आतुर थे. मधुबनी गांव के ग्रामीणों में बाइक सवार की मौत होने से आक्रोश था, तो दूसरी तरफ बनकट गांव के ग्रामीण बस में आग लगाने का विरोध कर रहे थे.

बनकट गांव के ग्रामीणों का कहना था कि बस में आग लगाने पर मकान को भी क्षति पहुंचेगी. इस दौरान पथराव भी किया गया. वहीं, बरौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो हंगामा कर रहे ग्रामीणों से नोकझोंक हो गयी.

स्थिति तनावपूर्ण देख मांझा, सिधवलिया और महम्मदपुर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मंगानी पड़ी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को अपने कब्जे में नहीं ले सकी थी. पूर्व विधायक मंजीत सिंह समेत अन्य बुद्धिजीवी आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे थे.

पिता-पुत्र की हालत नाजुक, रेफर : बनकट में हुए हादसे में मधुबनी जिले के तालुवही थाना क्षेत्र के मलमल मधुबन गांव निवासी भोला प्रसाद व इनके पुत्र महेश कुमार भी घायल हो गये, इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया.

वहीं इस हादसे में मधुबनी जिले के संजय राय, कमलेश राय, अनीष राय, लक्की कुमार, प्रतिभा कुमारी, उषा देवी, छोटू कुमार भी चोटिल हुए. बस में करीब 48 यात्री सवार थे, जिनकी जान हादसे के बाद जोखिम में रही.

बस की खिड़कियों को तोड़कर यात्रियों ने बचायी जान : बनकट गांव के पास अचानक हादसा होने पर यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. बस से बाहर निकलने के लिए दरवाजा बंद हो चुका था.

यात्रियों के पास बाहर निकलने के लिए अब कोई रास्ता नहीं था. इस दौरान मधुबनी के अनिल सिंह नामक यात्री ने बस की खिड़कियों को तोड़ना शुरू कर दिया. खिड़कियों के सहारे एक-एक यात्रियों को बाहर निकाला गया. बस में सफर कर रही महिला यात्री सोनम देवी ने बताया कि दुर्घटना होने के बाद आग लगने की आशंका बढ़ गयी, जिसको लेकर दहशत व्याप्त हो गया था.

हॉस्पिटल पहुंचाने के बदले फोटो खींचने लगे लोग

बरौली. थाना क्षेत्र के बनकट गांव के पास दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गयी. आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ पल भर में जुट गयी, लेकिन हैरत की तब हुई, जब घायलों को अस्पताल पहुंचाने की बजाय लोग मोबाइल में फोटो खींचने लगे. पास में एक युवक ने फेसबुक लाइव शुरू की दी. पुलिस को भी घायलों को मदद पहुंचाने के दौरान ऐसे लोगों से परेशानी हुई.

हाइवे जाम से वाहनों का परिचालन रहा बाधित

दिल्ली से असम को जोड़नेवाली एनएच 28 पर बस दुर्घटना होने के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. शाम पांच बजे से हाइवे की दोनों लेन बंद हो गयी. परिचालन बाधित होने से सैकड़ों वाहन जाम में फंस गये. जिला मुख्यालय से पुलिस को घटना स्थल पर भी पहुंचने में विलंब हुआ, जिसके कारण लोगों का आक्रोश बढ़ता गया. देर रात तक हाइवे पर वाहनों का जाम लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें