21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे मौत की खबर पर काफूर हुईं खुशियां

बरौली : सिधवलिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी मृत बृजकिशोर सिंह के बेटे रणधीर कुमार सिंह की शादी की तैयारी चल रही थी. पिता बाजार से कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे. इसी बीच काल बनकर आयी बस ने बृजकिशोर सिंह को रौंद दिया. इधर, घर में चल रही शादी की खुशियां काफूर हो […]

बरौली : सिधवलिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी मृत बृजकिशोर सिंह के बेटे रणधीर कुमार सिंह की शादी की तैयारी चल रही थी. पिता बाजार से कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे. इसी बीच काल बनकर आयी बस ने बृजकिशोर सिंह को रौंद दिया. इधर, घर में चल रही शादी की खुशियां काफूर हो गयी.

परिजनों ने बताया कि 26 अप्रैल को ही तिलक था और एक मई को सिधवलिया के बखरौर में बरात जानी थी. गृहस्वामी की मौत के बाद पत्नी प्रमीला देवी दहाड़ मारकर रोने लगी.
पूर्व प्रमुख के बहनोई थे मृतक : मृतक बरौली के पूर्व प्रमुख रामाजी सिंह के बहनोई थे. हादसे के बाद पूर्व प्रमुख समेत कई लोग मौके पर पहुंच गये. पूर्व प्रमुख ने हादसे की जांच कर दोषी बस मालिक और चालक की गिरफ्तारी करने की मांग की. पुलिस ने परिजनों को सरकार की ओर से मुआवजा दिलाने व दोषी पर कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिया.
आफत में पड़ी बसयात्रियों की जान : हादसे के बाद लोगों के आक्रोश को देख बस यात्री सहम गये. यात्रियों के सामान बस में ही था. बस से सामान नहीं निकल सका. हाइवे किनारे देर शाम तक महिलाओं को बच्चों को लेकर रहनी पड़ी. बाद में पुलिस के सहयोग से यात्रियों को थाना भेजा गया.
बसचालक व खलासी हुआ फरार : बस दुर्घटना के बाद खलासी व ड्राइवर फरार हैं. पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों भाग चुके थे. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर चालक-खलासी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी. स्थिति को देखते हुए दुर्घटनाग्रस्त बस के पास पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें