7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश के चार फरार अपराधियों का नाम वोटर लिस्ट से काटने का आदेश

गोपालगंज : राज्य के फरार चल रहे चार अपराधियों का नाम वोटर लिस्ट से काटने का आदेश गृह विभाग ने जारी किया गया है. यह आदेश जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारियों को दी गयी हैं. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है. यह कार्रवाई आर्थिक अपराध इकाई के अनुशंसा पर की गयी है. ये […]

गोपालगंज : राज्य के फरार चल रहे चार अपराधियों का नाम वोटर लिस्ट से काटने का आदेश गृह विभाग ने जारी किया गया है. यह आदेश जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारियों को दी गयी हैं. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है. यह कार्रवाई आर्थिक अपराध इकाई के अनुशंसा पर की गयी है.

ये वैसे फरार अपराधी हैं, जिन पर पाकिस्तान, खाड़ी देशों से विभिन्न फेक बैंक खाते खोलवा कर राशि मंगाने का आरोप हैं. बैंक सिक्यूरिटी फ्रॉड, जाली नोटों के कारोबार में लिप्त है. ये अब तक पुलिस पकड़ से बाहर हैं.
इस संगीन आरोप में गोपालगंज में मांझा थाना क्षेत्र के गुलाम हुसैन टोला गांव के रहनेवाले म यासिन के पुत्र म सफी उर्फ सफी अहमद का नाम भी शामिल है. सफी अहमद पर आर्थिक अपराध थाने में कांड संख्या – 9/2015 दिनांक चार अगस्त 2015 भादवी की धारा 406, 419, 420, 468, 471, 120बी के तहत दर्ज हैं.
आरोप है कि आम लोगों का बैंक खाता खोलवा कर लॉटरी के नाम पर ठगी का राशि जमा कराया जाता था और बाद में करोड़ों की निकासी की गयी. इस मामले में आरोप पत्र भी कोर्ट को आर्थिक अपराध इकाई ने 26 नवंबर 2018 को समर्पित कर चुका है. इसके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हो चुकी है. वारंट संबंधित थाने को सुपुर्द किया जा चुका है.
पुलिस सफी अहमद को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. उसी तरह गया जिले के फतेहपुर जिले के डुमरी तपसा गांव के राजेश कुमार उर्फ राजू के घर से चार लाख भारतीय जाली नोट जब्त किये गये थे, जबकि समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के मिलकोर गांव के शिव शंकर शर्मा उर्फ धुरन पर सीपीडब्ल्यूडी में सरकारी ठेकों के आवंटन में गड़बड़ी करने एवं शंभू व मंटू गिरोह में संलिप्त होने के मामले में तो पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के अधुआ के मनोज सिन्हा के द्वारा जाली हस्ताक्षर कर सरकारी खातों से रकम की अवैध राशि निकासी का आरोप हैं.
वहीं, पश्चिम बंगाल के उतरी चौबीस परगना जिले के खारदाह थाना क्षेत्र के एलगो वर्मा हाइस्कूल के समीप के रहनेवाले उत्तम कुमार शव ने जाली चेक पर हस्ताक्षर कर सरकारी खातों से बड़े पैमाने पर राशि की निकासी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें