गोपालगंज : मंगलवार को जादोपुर रोड क्षेत्र में आठ घंटे से अधिक बिजली गायब रही. वहीं, देहात क्षेत्र में बिजली का आना-जाना लगा रहा. गर्मी बढ़ने के साथ बिजली के घंटे में कमी शुरू हो गयी है, वहीं लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है. भले ही जिले के सभी घरों में बिजली पहुंच गयी, लेकिन आज भी बिजली मौसम के रहमो-करम पर चल रही है. हालात यह है कि गर्मी, हवा और बारिश में बिजली आपूर्ति ठप हो जा रही है.
Advertisement
मौसम के रहमोकरम पर बिजली, शहर में आठ घंटे गायब रही बिजली, लोग परेशान
गोपालगंज : मंगलवार को जादोपुर रोड क्षेत्र में आठ घंटे से अधिक बिजली गायब रही. वहीं, देहात क्षेत्र में बिजली का आना-जाना लगा रहा. गर्मी बढ़ने के साथ बिजली के घंटे में कमी शुरू हो गयी है, वहीं लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है. भले ही जिले के सभी घरों में बिजली पहुंच गयी, […]
पिछले सप्ताह आंधी से जहां आठ घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही, वहीं शुक्रवार से खासकर पूर्वांचल में शाम तीन से पांच बजे तक नियमित रूप से बिजली गायब हो रही है. अक्सर हवा चलने का रुख देख भी सप्लाइ बंद कर दी जाती है. आंधी या हवा बंद होने पर सप्लाइ चालू की जाती है. विगत एक सप्ताह में औसतन सामान्य दिनों में चार से पांच घंटे आपूर्ति में कमी आयी है.
इससे उपभोक्ताओं की परेशानी गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ गयी है. दो साल से ट्रेंड बन गया है कि हवा की रफ्तार यदि 10 किमी प्रति घंटा भी हो तो बिजली सप्लाइ बंद कर दी जाती है. इसका कारण है जर्जर तार.
जर्जर तार व पोल से विभाग भी भयभीत
जिले में 40 फीसदी तार और पोल जर्जर हैं, जिसके कारण तार टूटने और शॉट-सर्किट की घटनाएं होना आम बात है. गर्मी बढ़ने के साथ शॉट-सर्किट की घटनाओं में इजाफा हुआ है. सबसे बुरा हाल बरौली क्षेत्र का है. यहां बिजली अधिकारी तो खोजने से भी नहीं मिलते. बिजली न देने का सबसे बड़ा कारण जर्जर तार और पोल है, जिसने विभाग को भी भयभीत कर रखा है.
क्या कहता विभाग
बिजली की सप्लाइ नियमित हो, इसके लिए हमेशा प्रयास है और सप्लाइ हो भी रही है. शॉर्ट-सर्किट की घटनाएं आम बात हैं, लेकिन उसे तत्काल ठीक कराकर आपूर्ति बहाल कर दी जा रही है. तेज हवा चलने पर सावधानी के तौर बिजली आपूर्ति बाधित की जाती है.
सौरभ कुमार, कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement