भोरे (गोपालगंज) : भोरे थाना क्षेत्र के धुर बंतरिया गांव में शनिवार को स्कूल जा रहे छात्रों पर अनियंत्रित पिकअप वैन पलट गया, जिसमें एक छात्र की मौत हो गयी. वहीं, अन्य छात्रों की जान बच गयी. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पिकअप वैन के चालक को बंधक बना लिया और भोरे-मीरगंज मुख्य सड़क को जाम कर आगजनी की.
मृत छात्र धुर बंतरिया गांव निवासी रामध्यान प्रसाद यादव का पांच वर्षीय पुत्र सल्लू कुमार था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सल्लू कुमार दोस्तों के साथ बंतरिया स्थित स्कूल में पढ़ने के लिए जा रहा था. रास्ते में भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर विद्यालय के समीप तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वैन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. इसके बाद चालक भागने लगा और छात्रों के समूह पर पलट गया.
