हथुआ : अनुमंडल के आठ केंद्रों पर इंटर की परीक्षा होगी. हथुआ में छह तथा मीरगंज दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें हथुआ के इंपीरियल पब्लिक स्कूल, गोपेश्वर कॉलेज, आदर्श कन्या मध्य विद्यालय, शिव प्रताप हाइस्कूल, डॉ राजेंद्र प्रसाद हाइस्कूल, आंबेडकर आवासीय विद्यालय और मीरगंज में इस्लामियां उर्दू एकेडमी तथा साहुजैन उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मंगलवार को एसडीओ अनिल कुमार रमण ने सभी केंद्रों का जायजा लिया. साथ ही संबंधित केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. छह से 16 फरवरी तक आयोजित होनेवाली इस परीक्षा में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल लगाये गये हैं.