17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथुआ में आठ केंद्रों पर होगी परीक्षा

हथुआ : अनुमंडल के आठ केंद्रों पर इंटर की परीक्षा होगी. हथुआ में छह तथा मीरगंज दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें हथुआ के इंपीरियल पब्लिक स्कूल, गोपेश्वर कॉलेज, आदर्श कन्या मध्य विद्यालय, शिव प्रताप हाइस्कूल, डॉ राजेंद्र प्रसाद हाइस्कूल, आंबेडकर आवासीय विद्यालय और मीरगंज में इस्लामियां उर्दू एकेडमी तथा साहुजैन उच्च विद्यालय को […]

हथुआ : अनुमंडल के आठ केंद्रों पर इंटर की परीक्षा होगी. हथुआ में छह तथा मीरगंज दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें हथुआ के इंपीरियल पब्लिक स्कूल, गोपेश्वर कॉलेज, आदर्श कन्या मध्य विद्यालय, शिव प्रताप हाइस्कूल, डॉ राजेंद्र प्रसाद हाइस्कूल, आंबेडकर आवासीय विद्यालय और मीरगंज में इस्लामियां उर्दू एकेडमी तथा साहुजैन उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मंगलवार को एसडीओ अनिल कुमार रमण ने सभी केंद्रों का जायजा लिया. साथ ही संबंधित केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. छह से 16 फरवरी तक आयोजित होनेवाली इस परीक्षा में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल लगाये गये हैं.

इन जगहों पर रहेगा सर्वाधिक जाम
अरार मोड़ से आंबेडकर चौक तक
ब्लॉक मोड़ से थाना मोड़ तक
जादोपुर रोड में चलाना होगा मुश्किल
हॉस्पिटल गेट से मिल तक
तुरकहां नहर के पास गोपालगंज-सीवान पथ
कैसे आएं शहर में
परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए शॉर्टकट रूट का करें प्रयोग.पूर्वांचल से जानेवाले परीक्षार्थी कमला राय कॉलेज, डीएवी, एमएम तुरकहां के लिए अरार से सीधे निकलें.
– वीएम, एसएस बालिका तथा महेंद्र महिला कॉलेज केंद्र पर जाने के लिए पूरब से आनेवाले अरार से हजियापुर मोड़ होते हुए निकलें.
– कुचायकोट की ओर से आनेवाले कमला राय, महेंद्र महिला, वीएम और एसएस बालिका के लिए हाइवे होकर निकले तथा डीएवी व तुरकहां जाने के लिए पोस्टऑफिस चौक होकर निकलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें