गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दहेज में कार की मांग को लेकर दहेज लोभी पति ने शादी के तीन माह में ही पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया है. पीड़ित पत्नी ने महिला थाना में आवेदन देकर पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के नया टोला गांव की रहने वाली शबनम खातून की शादी नगर थाना क्षेत्र के सरेया के रहने वाले मसहाब के साथ तीन माह पूर्व हुई थी. दहेज में चार पहिया वाहन की मांग को लेकर शादी के दिन ही नोकझोक हुई थी.
बाद में मेहमानों के पंचायती के बाद तीन माह में दहेज के रूप में कार देने की बात तय हुई तब जाकर शादी हुई. ससुराल आते ही प्रतिदिन उसे दहेज में कार नहीं लाने को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. कुछ दिन बीता ही था कि मारपीट भी की जाने लगी. लेकिन, पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण तीन माह में मांग पूरी नहीं हुई तो मारपीट कर घर से निकाल दिया गया.