gopalganj news : गोपालगंज. ठंड जैसे-जैसे बढ़ रही वैसे-वैसे जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव की राजनीतिक सरगर्मी भी तेज होती जा रही. जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए 15 दिसंबर की सुबह 11 बजे से वोटिंग शुरू हो जायेगी.
प्रशासन की ओर से चुनाव की तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. उधर, अध्यक्ष पद के लिए छह पार्षदों की ओर से अपनी उम्मीदवारी घोषित की गयी है. पार्षदों के बीच अपनी गोलबंदी को भी तेज कर दिया गया है. मांझा की जिला पार्षद दीपिका देवी अध्यक्ष पद की दावेदार हैं, जबकि दीपक सिंह व जिला परिषद के उपाध्यक्ष अमित कुमार राय उर्फ अंकू राय का नाम भी सामने आया है. महज पांच माह के लिए होने वाले अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बहुत से पार्षदों में उत्साह भी नहीं है. चुनाव आमने-सामने होने के आसार बने हैं.चुनाव को लेकर जोड़-तोड़ के साथ राजनीतिक पहुंच को भी आजमाया जा रहा है. अध्यक्ष का ताज किसको मिलेगा, यह तो अब वक्त बतायेगा. लेकिन चुनाव में दिग्गजों के उतरने से रोचक बनता दिख रहा है. यहां दीपिका देवी के पति भाजपा नेता विकास सिंह व उपाध्यक्ष अंकू राय के उतरने से चुनाव राजनीतिक रंग लेने लगा है. अंकू राय भी राजद के विधायक रहीं किरण राय के परिवार से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में भाजपा बनाम राजद चुनाव होता दिखने लगा है.
अध्यक्ष के विधायक बनने से रिक्त हुआ था पद
जिला परिषद के अध्यक्ष सुबास सिंह विधानसभा चुनाव में भाजपा से सदर विधानसभा के चुनाव लड़े. जीत कर विधानसभा भी पहुंच गये. विधायक बनने के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफा देने के कारण इस पद पर चुनाव कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

