gopalganj news : गोपालगंज. शहर में फुटपाथी दुकानदारों के लिए व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराने को लेकर नगर परिषद व जिला प्रशासन ने वेंडर जोन निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी है.
लंबे समय से फुटपाथी दुकानदारों की मांग थी कि उन्हें दुकान लगाने के लिए स्थायी स्थान दिया जाये, ताकि हर बार अभियान के दौरान उन्हें हटाने की समस्या से न गुजरना पड़े. दरअसल, वेंडर जोन के अभाव में शहर के ठेला-खोमचा व्यवसायियों को सड़क किनारे या फुटपाथ पर ही दुकान लगानी पड़ती है. इससे शहर के घोष मोड़ से पुरानी चौक, पोस्ट ऑफिस चौक से मौनिया चौक, मेन रोड से मौनिया चौक, थाना रोड, अस्पताल रोड, आंबेडकर चौक, डीएवी स्कूल रोड समेत अन्य जगहों पर जहां रोज जाम की स्थिति बनती है, वहीं दुकानदारों को बार-बार कार्रवाई का सामना करना पड़ता है. अब प्रशासन इस समस्या के स्थायी हल की दिशा में कदम उठाते हुए तीन स्थानों को वेंडर जोन के लिए चयनित कर चुका है.इनमें शहर के हनुमानगढ़ी क्षेत्र, बंजारी स्थित डॉ सुमन हॉस्पिटल के पास का इलाका तथा फतहां प्रमुख हैं. इन जगहों पर जल्द ही व्यवस्थित तरीके से वेंडर शेड तैयार किये जायेंगे, जिसमें छोटे व्यवसायियों को दुकान लगाने की अनुमति दी जायेगी. अधिकारियों के अनुसार वेंडर जोन निर्माण के बाद सड़क तथा फुटपाथ पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त होंगे. इससे शहर के यातायात दबाव को काफी हद तक कम किया जा सकेगा.
जोन बनने से जाम से निजात के अलावा कई फायदे
जानकारों का कहना है कि इससे फुटपाथी दुकानदारों का रोजगार सुरक्षित रहेगा और रोजाना की परेशानी से मुक्ति मिलेगी. वहीं, शहरवासियों को भी अब सड़क पर अनावश्यक भीड़ और जाम से राहत मिलेगी. नगर परिषद ने यह भी स्पष्ट किया है कि वेंडर जोन बनने के बाद शहर में किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सभी दुकानदारों को नियमानुसार निर्धारित वेंडर जोन में ही व्यापार करने की अनुमति होगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
सदर एसडीओ अनिल कुमार ने कहा कि शहर में जाम व अतिक्रमण की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. इसे देखते हुए हनुमानगढ़ी, बंजारी स्थित डॉ सुमन हॉस्पिटल के पास और फतहां में वेंडर जोन निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. वेंडर जोन तैयार होने के बाद फुटपाथी दुकानदारों को नियमानुसार वहीं दुकान लगाने की अनुमति दी जायेगी. इससे शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और अतिक्रमण की पुनरावृत्ति पर रोक लग सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

