गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिला में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आयी है. दरअसल, गांव के ही युवक ने एक लड़की का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल भी कर दिया. जब इस बात की जानकारी लड़की को हुई तो वो अपने मां के साथ आरोपित के घर शिकायत करने पहुंची. जहां, आरोपित ने परिजनों के साथ मिलकर मां बेटी को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
घटना जिला के हथुआ थाना क्षेत्र की है. यहां इंटर की एक छात्रा का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. इससे परेशान छात्रा की मां ने सीजेएम कोर्ट में मुकदमा किया है. उसने बताया कि गांव के ही एक युवक ने साइकिल चलाते हुए उसकी बेटी का वीडियो बना लिया है और इसे फेसबुक पर डाल दिया है. इस वीडियो पर आपत्तिजनक कमेंट्स आ रहे हैं. इससे मां-बेटी व परिवार के अन्य लोग मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं.
इतना ही नहीं, जब इसकी शिकायत करने युवक के घर पहुंची तो उसके व उसकी बेटी के साथ मारपीट की गयी व हत्या करने की धमकी दी गयी. मां ने बताया कि इसके बाद फरियाद लेकर जब थाना पर पहुंची तो वहां से भी भगा दिया गया. अंत में न्याय की आस लिये वह कोर्ट पहुंची है. मां ने इस मामले में गुड्डू मियां समेत चार लोगों को आरोपित किया है.