गोपालगंज : बिहार में गोपालगंज के थावे में शराब पीने के लिये पैसे नहीं देने पर एक पिता ने अपने ही बेटे को पीटकर घायल कर दिया. इतना ही नहीं चाकू से बहू को भी मारने की कोशिश की. घटना स्थानीय थाने के पैठानपट्टी गांव की है. घायल असलम अली ने अपने ही पिता बेचू आलम के खिलाफ थाने में आवेदन देकर जान की रक्षा की गुहार लगायी है.
दिये आवेदन में उसने बताया है कि उसके पिता 25 नवंबर की देर शाम सूरत से कमाकर आये. उस समय वे शराब के नशे में थे. घर पहुंचते ही वे गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर उसकी पत्नी सबाना खातून को भी चाकू मारने की कोशिश की. पिता के भय से पति-पत्नी पूरी रात दरवाजा बंद कर सोये रहे. 26 नवंबर की सुबह करीब साढ़े छह बजे वह घर से निकला. इस पर पिता ने उसे देखते ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और शराब के लिये पैसा मांगने लगे. इतना ही नहीं इतनी सुबह वे शराबकेनशे में थे. जब उसने शराब पीने के लिये पैसा देने से मना कर दिया. इसपर ईंट से चेहरे पर मार दिया, उससे नाक पर गंभीर चोट लगी और वह बेहोश होकर गिर गया.
बचाने आई पत्नी को भी चाकू लेकर मारने के लिये दौड़ पड़े. शोर सुनकर जब गांव के लोग आये तो जान बची. घायल का इलाज सदर अस्पताल में हुआ. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.